किन पाकिस्तानी शहरों में हुई एयरस्ट्राइक?
दरअसल, पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान किया और 7 मई को पाकिस्तान के 9 शहरों में एयरस्ट्राइक की। इन हमलों के जरिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिम्बर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। (PTI)
भारत के पास कितने राफेल जेट्स हैं?

राफेल भारतीय वायुसेना का सबसे आधुनिक फाइटर जेट है। वायुसेना के पास कुल मिलाकर 36 राफेल जेट्स हैं। भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ राफेल जेट्स खरीदने को लेकर 7.87 अरब यूरो का करार किया था। पांच राफेल फाइटर जेट्स का पहला बैच 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंचा। इसके बाद अप्रैल 2022 तक बाकी के बचे लड़ाकू विमानों को भी डिलीवर कर दिया गया। इसके बाद से ही राफेल भारत की सुरक्षा में लगा हुआ है। (PTI)
राफेल विमान की खासियतें क्या हैं?
राफेल विमान एक ही उड़ान में कई तरह के मिशनों को अंजाम दे सकता है, जिसमें हवा से हवा में मुकाबला करना, जमीन पर हमला करना, टोही करना और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध शामिल हैं। ये लंबी दूरी की स्टैंड-ऑफ मिसाइलों (जैसे SCALP) और HAMMER जैसे हथियारों को ले सकता है। इसमें हाई क्वालिटी सेंसर लगे हैं, जो इसे लंबी दूरी के टारगेट का पता लगाने में मदद करते हैं। राफेल में दो शक्तिशाली स्नेकमा M88 टर्बोफैन इंजन हैं, जो इसे तेज रफ्तार उड़ान भरने के काबिल बनाते हैं। (PTI)
राफेल विमान को किस कंपनी ने बनाया है?
राफेल लड़ाकू विमानों को बनाने का नाम डसॉल्ट एविएशन नाम की कंपनी ने किया है। डसॉल्ट फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एक एयरोस्पेस कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1929 में मार्सेल ब्लॉक ने द्वारा सोसाइटी डेस एवियंस मार्सेल ब्लॉक के रूप में हुई थी। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, मार्सेल ब्लॉक ने अपना नाम बदलकर मार्सेल डसॉल्ट कर लिया। फिर उन्होंने 20 जनवरी 1947 को कंपनी का नाम भी बदल दिया। इसका नाम एवियंस मार्सेल डसॉल्ट कर दिया गया। इसके बाद 1990 में एक बार फिर कंपनी का नाम बदला और तब से लेकर अब तक इसे डसॉल्ट एविएशन के तौर पर ही जाना जाता है। (PTI)
डसॉल्ट एविएशन में कैसे नौकरी मिलेगी?
राफेल जेट्स बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन में कई तरह की जॉब्स उपबल्ध हैं। ये सभी नौकरियां फ्रांस में ही हैं। इसमें मैनेजमेंट से लेकर एयरोस्पेस इंजीनियर तक की नौकरियों की वैकेंसी रहती है। डसॉल्ट में नौकरी के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट के करियर पेज (carriere.dassault-aviation.com) पर जाना होगा। यहां पर आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। फिर करियर पेज पर ही लॉगिन कर उस पोस्ट को सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए अप्लाई करना है। आवेदन के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर ही नौकरी से जुड़े अपडेट्स मिल जाएंगे। अगर आपका सेलेक्शन होता है, तो इस बारे में तुरंत जानकारी दे दी जाएगी। (PTI)
You may also like
परवल के फायदे बहुत, ब्लड प्यूरिफाई करने वाली सब्जी से किन लोगों को करना चाहिए परहेज
'सिंधु जल संधि' खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को पत्र लिखकर की फैसले पर पुनर्विचार की अपील
अमेरिका में रूसी वैज्ञानिक सेनिया पेत्रोवा पर कसा शिकंजा, न्याय विभाग ने जड़े गंभीर आरोप, जमानत पर 28 मई को सुनवाई
पाकिस्तान से तनाव के बीच चीन का नया दांव, भारत की तीखी प्रतिक्रिया के बाद फिर ठोका अरुणाचल पर दावा, क्या होगा भारत का जवाब?
जिसके बेटे AK से पाकिस्तान थर-थर कांपता है, मां ने बताया- वो सिर्फ बिहार ही नहीं, पूरे देश का लाल है