Tata Altroz Facelift And Kia Carens Clavis Price: इस महीने, यानी मई 2025 में इंडियन कार मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है और ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नई कारें आ रही हैं। बीते हफ्ते बेहतर रेंज और सेफ्टी फीचर्स वाली एमजी विंडसर ईवी प्रो लॉन्च हुई और अब मई के चौथे हफ्ते में 2 और नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जहां इनकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ये दोनों किन कंपनियों की कारें हैं तो आपको बता दें कि आगामी 22 जुलाई को टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट मॉडल 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा करेगी। वहीं, 23 मई को किआ इंडिया अपनी नई कैरेन्स फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा करेगी। ये दोनों ही कारें अनवील हो चुकी हैं और पहले वाले मॉडल के मुकाबले बेहतर फीचर्स से लैस हैं। आइए, अब जरा इनकी खासियतों के बारे में बताते हैं।
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्टटाटा मोटर्स अपनी नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। जहां इसमें बेहतर ग्रिल, एलईडी लाइट्स, पिछले हिस्से में कनेक्टिंग एलईडी बार, फ्लश डोर हैंडल्स और नए डिजाइन की अलॉय व्हील के साथ ही काफी कुछ खास है, वहीं इसमें नए इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ ही टू-स्पोक इंटीरियर व्हील, टाटा का नया इल्यूमिनेटेड लोगो, नई सीटें, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये हो सकती है।
नई किआ कैरेन्स फेसलिफ्टकिआ इंडिया आगामी 23 मई को अपनी नई किआ कैरेन्स फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा होगा। एसयूवी वाले लुक और एमपीवी वाले कंफर्ट के साथ ही काफी सारे मॉडर्न फीचर्स से लैस है। प्रीमियम फीचर्स वाली कैरेन्स फेसलिफ्ट में बेहतर एक्सटीरियर में नई हेडलाइट्स और टेललाइट्स, डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, नए 17 इंच की क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, बेहतर केबिन स्पेस, 26 इंच की डुअल पैनोरमिक स्क्रीन, नई स्टीयरिंग व्हील, कंफर्टेबल सीट्स, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। किआ कैरेन्स क्लाविस की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 13 लाख रुपये हो सकती है।

You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा राजनीतिक स्वार्थ महत्वपूर्ण है : मुख्तार अब्बास नकवी
आदमपुर एयरबेस जाकर प्रधानमंत्री ने सेना का मनोबल बढ़ाया : तरुण चुघ
हम तो पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा चाहते हैं : तेजस्वी यादव