Next Story
Newszop

TVS का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल हो सकता है लॉन्च, एक लाख रुपये से कम में धांसू फीचर्स और बंपर रेंज

Send Push
TVS Ka Sasta Electric Scooter: भारत में अब किफायती और बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बड़े-बड़े प्लेयर्स भी एंट्री की कोशिशों में है और इसी प्रयास में खबर आ रही है कि टीवीएस मोटर कंपनी अपने टॉप सेलिंग प्रोडक्ट आईक्यूब के बाद एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। जी हां, बजाज ऑटो और ओला इलेक्ट्रिक के बाद टीवीएस भी एक लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में नया स्कूटर ला सकती है, जो कि बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर बायर्स की जरूरतें पूरी करेगी। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्कूटर की टेस्टिंग लीक इमेज कई मौकों पर दिख चुकी है। बजट स्कूटर खरीदने वालों के लिए...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवीएस मोटर कंपनी अपने पॉपुलर जुपिटर या एक्सएल ब्रैंड के तहत सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकती है और इसे आईक्यूब के नीचे रखा जाएगा। टीवीएस अगर एक सस्ता स्कूटर ले आती है तो ईवी सेगमेंट में इसकी बादशाहत और ज्यादा बढ़ जाएगी। बीते अप्रैल में टीवीएस आईक्यूब सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर था और इसने ओला इलेक्ट्रिक और बजाज के साथ ही ऐथर और हीरो वीडा समेत सभी कंपनियों को पछाड़ दिया। image बेहतर फीचर्स और अच्छी रेंज पर रहेगा जोरटीवीएस के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लुक और फीचर्स के मामले में तो मॉडर्न रखा ही जाएगा, साथ ही इसमें पावरफुल बैटरी पैक भी दिया जाएगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है। चूंकि, टीवीएस मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्राहकों का विश्वास जीता है, ऐसे में आने वाला प्रोडक्ट भी ग्राहकों और मार्केट की जरूरतों को ध्यान में रखकर लाया जा सकता है। image टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामइन सबके बीच आपको बता दें कि टीवीएस आईक्यूब के कुल 3 मॉडल मौजूदा समय में बिक रहे हैं, जिनमें टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की एक्स शोरूम 94,434 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक है। वहीं, टीवीएस आईक्यूब एस (TVS iQube S) की एक्स शोरूम प्राइस 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये तक है। टॉप मॉडल आईक्यूब एसटी (TVS iQube ST) की एक्स शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये तक है। इन स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 100 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक की है। फीचर्स और सेफ्टी के साथ ही स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में टीवीएस के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कमाल के हैं।
Loving Newspoint? Download the app now