Next Story
Newszop

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में डिफेंडर समेत इन 5 कारों में आते हैं नजर, हजारों भक्त दर्शन के लिए खड़े रहते हैं

Send Push
Premanand Ji Maharaj Padyatra Luxury Cars: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इसकी वजह उनके वृंदावन आश्रम पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का जाना है। हालांकि, प्रेमानंद जी अक्सर रील्स और यूट्यूब के माध्यम से देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों के विचारों की शुद्धिकरण और नामजप के जरिये भजन मार्ग पर चलने को कहते रहते हैं। आज हम आपको प्रेमानंद जी महाराज की लग्जरी सवारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं और महाराज जी अपने आवास से श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम तक जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

आप अक्सर वृंदावन की सड़कों पर प्रेमानंद जी महाराज को लैंड रोवर डिफेंडर, ऑडी क्यू3, पोर्शा कायने, टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर और स्कोडा कोडियाक जैसी गाड़ियों में देखते हैं और सोचते होंगे कि क्या ये गाड़ियां महाराज जी की हैं तो आपको बता दें कि ये सारी गाड़ियां उनके भक्तों और अनुयायियों की होती हैं। ये अलग-अलग गाड़ियां महाराज जी को उनके अवास से वृंदावन के वराह घाट पर स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम तक ले जाने में इस्तेमाल की जाती हैं। प्रेमानंद महाराज हर दिन अपने आवास से आश्रम जाते हैं और इस दौरान कुछ दूरी वह गाड़ी से तय करते है और कुछ दूरी पदयात्रा के जरिये। उनके दर्शन को हजारों लोग सड़क किनारे रहते हैं। आइए, अब आपको प्रेमानंद महाराज की लग्जरी सवारियों के बारे में बताते हैं।
पोर्शा कायने image

प्रेमानंज जी महाराज अक्सर अपने आश्रम से आवास जाने के दौरान लग्जरी एसयूवी पोर्शा कायने में दिखते हैं और इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। पोर्शा की इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।


लैंड रोवर डिफेंडर image

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में सबसे ज्यादा लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी से देखे जाते हैं और इस दौरान उनके शिष्य और भक्त कार के आसपास सुरक्षा घेरा बनाए रखने के साथ ही महाराज की सुविधाओं और सुरक्षा का खास खयाल रखते हैं। डिफेंडर एसयूवी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।


ऑडी क्यू3 image

प्रेमानंद जी महाराज के काफिले में लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू3 भी है और वह इस गाड़ी में भी देखे जाते हैं। ऑडी क्यू3 की कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा है।


टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर image

प्रेमानंद जी महाराज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर लीजंडर में भी नजर आते हैं। इस ब्लैक कलर की एसयूवी की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है।


स्कोडा कोडियाक image

प्रेमानंद जी महाराज कभी-कभी स्कोडा की फुलसाइज एसयूवी कोडियाक में भी नजर आते हैं, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा है।


ये लग्जरी कारें प्रेमानंद जी महाराज की नहीं हैं image

यहां बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज जिस किसी लग्जरी कार से नजर आते हैं, वो उनकी नहीं है। उनके अनुयायियों ने या तो ये कारें दान की हैं या महाराज जो को आश्रम लाने, ले जाने के लिए रखा है। ऐसे में किसी को ये ना लगे कि ये गाड़ियां महाराज जी ने खरीदी हैं। दरअसल, बहुत से लोगों को लगता है कि महाराज की ने खुद ये लग्जरी कारें खरीदी हैं, जो कि सच नहीं है। संत तो सादा जीवन, उच्च विचार की फिलॉसफी को साथ लेकर चलते हैं और संतों की फेहरिस्त में प्रेमानंद जी महाराज ऊंचे दर्जे पर माने जाते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now