Next Story
Newszop

ब्रेजा और स्कॉर्पियो को पछाड़ Hyundai creta बनी देशवासियों की फेवरेट SUV, इन 10 गाड़ियों के लिए शोरूम में मारामारी

Send Push
Top 10 SUV Of April 2025: भारतीय बाजार में बीते महीने, यानी अप्रैल 2025 में एसयूवी की बिक्री में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक तरफ हुंडई क्रेटा लगातार दूसरे महीने नंबर 1 कार के साथ ही बेस्ट सेलिंग एसयूवी के तख्त पर विराजमान रहने में सफल हुई, वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बड़ी छलांग लगाई। टाटा पंच और महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में भारी कमी देखी गई, वहीं टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा थार और थार रॉक्स की सेल में जबरदस्त तेजी देखी गई।

बीते महीने टॉप 10 एसयूवी लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हुंडई क्रेटा के बाद दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा औ तीसरे स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो है। इसके बाद टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी ने टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। टॉप 10 में टाटा पंच, महिंद्रा थार और थार रॉक्स, बोलेरो और किआ सोनेट के साथ ही हुंडई वेन्यू भी शामिल रहीं। आइए, अब जरा इन टॉप 10 एसयूवी की अप्रैल 2025 सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
1. हुंडई क्रेटा की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी image

बीते अप्रैल में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और इसे 17016 ग्राहकों ने खरीदा। क्रेटा एसयूवी की बिक्री में 10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई। इन दिनों क्रेटा के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स के साथ ही क्रेटा ईवी की भी अच्छी बिक्री होती है।


2. मारुति सुजुकी ब्रेजा की सेल आंशिक रूप से घटी image

पिछले महीने भारत में मारुति सुजुकी ब्रेजा को 16,971 ग्राहकों ने खरीदा और यह 0.83 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ है। मारुति ब्रेजा 4 मीटर से छोटी एसयूवी खरीदने वालों की फेवरेट बनी हुई है।


4. टाटा नेक्सॉन की सेल में बंपर ग्रोथ image

टाटा नेक्सॉन बीते अप्रैल में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। पिछले महीने नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी की संयुक्त रूप से 15,457 यूनिट बिकी, जो कि सालाना रूप से 38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।


3. महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री बढ़ी image

बीते अप्रैल में महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। पिछले महीने स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त रूप से 15,534 यूनिट बिकी, जो कि सालाना तौर पर करीब 5 फीसदी की तेजी दिखाती है।


5. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री आंशिक रूप से बढ़ी image

मारुति सुजुकी की धांसू क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स भी बीते अप्रैल में खूब बिकी और इसने टॉप 5 में जगह बनाई। फ्रॉन्क्स की पिछले महीने कुल 14,345 यूनिट बिकी और यह 0.41 पर्सेंट की ग्रोथ के साथ है।


6. टाटा पंच की बिक्री में भारी गिरावट image

टाटा मोटर्स की सबसे किफायती एसयूवी पंच की बिक्री बीते अप्रैल में 35 फीसदी घट गई। इस छोटी एसयूवी को पिथले महीने सिर्फ 12,496 ग्राहक मिले।


7. महिंद्रा थार/रॉक्स की सेल 74 फीसदी बढ़ी image

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक थार और थार रॉक्स की बीते अप्रैल में कुल 10703 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर करीब 74 फीसदी की ग्रोथ दिखाती है।


8. महिंद्रा बोलेरो की सेल घटी image

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो सीरीज की बीते अप्रैल में 8380 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर 12 फीसदी की कमी दिखाती है।


9. किआ सोनेट की सेल मामूली रूप से बढ़ी image

किआ इंडिया की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की पिछले महीने 8068 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 2.11 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है।


10. हुंडई वेन्यू की बिक्री में गिरावट image

बीते अप्रैल महीने में टॉप 10 में हुंडई वेन्यू ने भी जगह बनाई और आखिरी पायदान पर रही। वेन्यू की पिछले महीने कुल 7953 यूनिट बिकी और यह संख्या बिक्री में सालाना रूप से करीब 13 फीसदी की गिरावट के साथ है।

Loving Newspoint? Download the app now