लाइव हिंदी खबर :- रविवार को रुस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई और ड्रोन हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी भवन में हमले के बाद भीषण आग लग गई। इस भवन में यूक्रेनी प्रधानमंत्री के दफ्तर सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालय थे। अधिकारियों ने बताया कि देशभर में हुए हमलों में चार यूक्रेनी मारे गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी की में मुख्य सरकारी इमारत को निशाना बनाया। यह 3 साल की जंग में पहली बार ऐसा हुआ है। वहीं यूक्रेनी की सेना ने बताया कि रूस ने 805 ईरान निर्मित शाहेद ड्रोन और डिकॉय लांच किए हैं। इसके अलावा रूस ने यूक्रेन पर 17 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी हैं।
यूक्रेन ने भी रुस पर पलट बार करते हुए यूक्रेन ने रूस के दुझबा पाइपलाइन पर ड्रोन हमला किया। जिससे रूस हंगरी और स्लोवाकिया को तेल सप्लाई की जाती है। रुसी हमले के बाद कीव शहर के चारों तरफ धुआं-धुआं सा दिखाई दिया, इस हमले के बीच यूक्रेनी सैनिकों ने एक-दूसरी मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया।
रुसी हमले के बाद यूक्रेन के कैबिनेट भवन में भीषण आग लग गई। हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, तो वही दमकल कर्मियों ने इमारत पर लगी आग को बुझाने और बचाव दल ने इमारत से लोगों को बाहर निकाला। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस जानबूझकर ऐसे हमले कर रहा है।
You may also like
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय
मप्रः समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो नाराज हुए संत, वीडियो कॉल कर मांगी माफी
छिंदवाड़ाः राज्य स्तर से गठित औषधि निरीक्षक टीम द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में कार्रवाई
दुनिया के सबसे बड़े ठग: बुद्धिमत्ता का दुरुपयोग
रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल