खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर अगले महीने यानी सितंबर 2025 में करीब दो दिनों तक बंद रहेगा। आमतौर पर श्रृंगार या अन्य कारणों से मंदिर कुछ घंटों के लिए बंद किया जाता है, लेकिन इस बार मंदिर प्रबंधन ने विशेष निर्णय लेते हुए करीब 42 घंटे तक पट बंद रखने की घोषणा की है। इस दौरान भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
कब और क्यों रहेगा मंदिर बंद?
मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। इसका कारण सात सितंबर को लगने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण है। ग्रहण काल में मंदिर में पूजा-पाठ, आरती या किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं होगा। नियमों के तहत ग्रहण के दौरान मंदिर को शुद्ध रखा जाएगा।
ग्रहण के बाद होगा विशेष श्रृंगार
मंदिर प्रबंधन के अनुसार 8 सितंबर की सुबह मंदिर की विशेष शुद्धि और स्नान कराया जाएगा। इसके बाद श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और शाम तक मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे, जिससे भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
लाखों भक्तों को होगा असर
खाटू श्याम मंदिर में हर दिन देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ग्यारस और अन्य विशेष अवसरों पर यह संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है। ऐसे में दो दिनों तक मंदिर के बंद रहने से भक्तों को निराशा हो सकती है।
भारत में दिखाई देगा चंद्रग्रहण
इस बार का चंद्रग्रहण विशेष माना जा रहा है क्योंकि यह भारत में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा और इसका असर राशियों पर भी पड़ेगा। इसी कारण भक्तों को ग्रहण काल में सावधानी बरतने और अपनी-अपनी राशि के अनुसार उचित उपाय करने की सलाह दी गई है।
भक्तों से सहयोग की अपील
श्री श्याम मंदिर समिति ने अपील की है कि सभी भक्त प्रबंधन द्वारा जारी आदेश का पालन करें और मंदिर के बंद रहने के दौरान अनावश्यक भीड़ न लगाएं। ग्रहण के पश्चात जब मंदिर खुलेगा तो विशेष श्रृंगार और पूजा के बाद दर्शन का लाभ सभी श्रद्धालु उठा सकेंगे।
You may also like
दो` दिन से भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
`बूढ़े` चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
साईबर शिल्ड अभियान: जयपुर पुलिस ने 37.50 लाख रुपए के 150 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए
पांच वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहे अधेड़ को राहगीरों ने जमकर पीटा, गिरफ्तार
अगस्त माह में यूपीआई से हुए 20 अरब ट्रांजिक्शन, 24.85 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ