हरियाणा के गुरुग्राम से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सेक्टर-45 स्थित एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस को निशाना बनाते हुए पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। करीब 30 राउंड फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। घटना मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां अचानक गोलियों की आवाज गूंजते ही लोगों में भगदड़ मच गई। राहत की बात यह रही कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी कार से फरार हो गए।#WATCH | Gurugram, Haryana | On alleged firing on an office, Investigating officer Baljit Singh says, "Multiple rounds of firing were carried out here... Police teams have arrived on the spot and the investigation is underway... There is no report of any injury to anyone..." pic.twitter.com/kGHAybYftz
— ANI (@ANI) September 18, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस और जांच तेज
जांच अधिकारी बलजीत सिंह के अनुसार बदमाश हथियारों से लैस थे और ऑफिस के बाहर आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कुछ ही मिनटों में उन्होंने दर्जनों राउंड फायर किए और तुरंत मौके से निकल भागे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी जब्त किए हैं, जिन पर फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
इलाके में अफरातफरी और दहशत
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों ने तुरंत शटर गिरा दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर घटना के समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने इतने राउंड फायरिंग की आवाज पहले कभी नहीं सुनी थी। कुछ ही पलों में पूरा इलाका आतंकित हो उठा और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस की बढ़ी चुनौती, गैंगवार की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश या गैंगवार की संभावना हो सकती है। हाल के दिनों में गुरुग्राम में गैंगस्टर गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है, इसलिए इस हमले को भी उसी सिलसिले से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कदम उठाए हैं। मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गुरुग्राम जैसे कॉर्पोरेट और हाई-प्रोफाइल शहर में हुई इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। लोग अब खुले तौर पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शहर में बदमाश इतने निडर होकर गोलीबारी कैसे कर सकते हैं।
You may also like
सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर बनी फिल्म 'अजेय' मुरादाबाद में धूम मचा रही
गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या का आरोपी रहीम गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर के बाद हत्थे चढ़ा
एशिया कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर मुकाबलों के बारे में यहां जानें
उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार: 50 रुपये में लेडीज सूट
उत्तराखंड पर अगले 24 घंटे भारी, कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की सलाह