अजमेर की आनासागर झील से बुधवार सुबह तीन साल की मासूम बच्ची का शव बरामद होने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने रिश्तों, मातृत्व और पारिवारिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। प्रेम संबंध और मानसिक तनाव में फंसी एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। यह घटना जानकर हर कोई दंग रह गया। जांच में पता चला कि अंजलि उर्फ प्रिया अपनी बेटी काव्या और पति के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किराए के मकान में रहती थी। मकान मालिक अलकेश गुप्ता था। इसी दौरान अंजलि और अलकेश के बीच अवैध संबंध बन गए, जिसे उसके पति ने जान लिया। विरोध झेलते हुए अंजलि ने अपनी बेटी के साथ पति का घर छोड़ दिया और अलकेश के साथ रहने चली गई।
बाद में दोनों अजमेर आ गए और लिव-इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहने लगे। हालांकि, यहां भी समस्याएं खत्म नहीं हुईं। उसका पति राजू लगातार फोन पर झगड़े करता और अलकेश से खर्च और तालमेल को लेकर विवाद बढ़ता गया। रोज़मर्रा के झगड़े अंजलि की सहनशक्ति तोड़ने लगे और वह मानसिक तनाव में रहने लगी।
लोरी गाकर सुलाई, फिर मौत की नींद
पुलिस के अनुसार, प्रेमी और परिवार से लगातार झगड़ों से तंग आकर अंजलि ने मंगलवार देर रात अपनी बेटी काव्या को गोद में बैठाकर आनासागर झील ले गई। पहले उसने मासूम को लोरी सुनाकर गोद में सुलाया और फिर झील के गहरे पानी में धकेल दिया। बच्ची नींद में होने और छोटी उम्र की वजह से चीख नहीं पाई और वह वहीं मौत की गहरी नींद में सो गई।
झील में तैरता शव देख फैली सनसनी
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने झील में बच्ची का शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शव बाहर निकालकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मृत बच्ची एक महिला के साथ नजर आई। महिला की तस्वीर फैलाने के बाद उसकी पहचान हुई और आरोपी मां को थाने लाया गया।
आरोपी मां ने कबूला जुर्म
जांच कर रहे सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश और थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि पूछताछ में अंजलि ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पति और लिव-इन पार्टनर के लगातार झगड़े और मानसिक तनाव के कारण उसने मासूम की जान ले ली।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लिव-इन पार्टनर अलकेश की इस वारदात में कोई भूमिका रही या नहीं। मामले ने शहर में सन्नाटा फैला दिया और सभी को झकझोर कर रख दिया।
You may also like
जनता को गुमराह करने का राहुल गांधी का मंसूबा होगा नाकाम : अनिल राजभर
झारखंड हाईकोर्ट से दीपक प्रकाश को बड़ी राहत, राजद्रोह मामले में दर्ज एफआईआर रद्द
बिहार: भागलपुर में पीएमएमएसवाई से मत्स्य पालक की तकदीर बदली, मिनी फिश फीड मिलों से बने आत्मनिर्भर
उत्तराखंड : मलबे में दबा 18 घंटे बाद जिंदा निकला युवक
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना