भोपाल, 15 मई . भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेता और धर्मगुरु शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से शुरू हुई और राजभवन होकर एमवीएम चौराहे पर समाप्त हुई.
तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ शामिल सभी समाज के धर्मगुरुओं, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के हजारों लोगों के हाथ में तिरंगा था.
मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने आतंकवाद परस्त पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है. इसके लिए देश की सेनाओं का अभिनंदन करता हूं. भारत के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की आवाज नहीं निकल रही थी, हमने दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा और धूल चटा दी. प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों में कहें तो कोई हमें छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं, यह बदलते दौर का भारत है.
उन्होंने कहा कि आतंकियों के पलक झपकते ही हमारी सेनाओं ने एक के बाद एक उनके नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान ने आतंकवादियों को प्रश्रय देना बंद नहीं किया तो यह नया भारत है जो आतंकियों को समूल नष्ट करता रहेगा.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि एक आतंकी ने हमारी बहन से कहा था कि तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना. प्रधानमंत्री ने उन आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान के साथ दुनिया ने भारत की शक्ति, साहस, सेनाओं के पराक्रम और शौर्य को देखा है.
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज भोपाल में भारत माता के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन और हमारी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सम्मान करने के लिए तिरंगा यात्रा में जनसैलाव उमड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भी आतंकी दुनिया के किसी कोने में होगा, हम ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे.
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के आतंकियों को भारतीय सेना का जवाब है, जिन्होंने पहलगाम हमले में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर मिटा दिया था.
–
एसएनपी/पीएसके/एकेजे
You may also like
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा
उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने की महिला जनसुनवाई