भुवनेश्वर, 8 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) जन समस्याओं और Governmentी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा शुरू करेगा. बीजद के वरिष्ठ नेता लेनिन मोहंती ने Wednesday को कहा कि पार्टी 9 अक्टूबर से राज्यव्यापी पदयात्रा शुरू करेगी. यह एक महीने के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों की शिकायतों को उजागर करना और भाजपा के नेतृत्व वाली Odisha Government की विफलताओं को सामने लाना है.
मोहंती ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि बीजद अध्यक्ष नवीन Patnaयक के नेतृत्व में शुरू की गई यह पदयात्रा पिछले 24 वर्षों से एक वार्षिक संपर्क कार्यक्रम रही है. उन्होंने कहा, “यह केवल एक पदयात्रा नहीं है. यह लोगों से जुड़े रहने, उनकी समस्याओं को समझने और समाधान खोजने का हमारा निरंतर प्रयास है.”
मोहंती ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा, “Chief Minister , जिनके पास गृह विभाग भी है, शांति बनाए रखने में विफल रहे हैं. एसआई परीक्षा घोटाले और पेपर लीक से लेकर तीन दशकों बाद कटक में सांप्रदायिक हिंसा तक, स्थिति अराजक है.”
उन्होंने आगे कहा कि बीजद पदयात्रा के दौरान महिला सुरक्षा, आदिवासियों और दलितों का शोषण, बेरोजगारी और बढ़ते भ्रष्टाचार जैसे प्रमुख मुद्दे उठाएगा.
मोहंती ने कहा, “यह डबल इंजन वाली Government निष्क्रिय हो गई है. लोग निराश हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम हर गांव तक पहुंचेंगे और नागरिकों से सीधे बातचीत करके उनकी अपेक्षाओं को समझेंगे.”
यह पदयात्रा 9 नवंबर तक सभी जिलों में जारी रहेगी. नवीन Patnaयक और वरिष्ठ बीजद नेताओं के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
इससे पहले, बीजद नेता लेनिन मोहंती ने एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि एसआई भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. पैसे दो, नौकरी पाओ वाली घटना में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. अगर रिश्वत देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो रिश्वत लेने वाले को क्यों बाहर रखा गया है? अगर सीबीआई जांच नहीं हुई, तो हम सड़कों पर उतरेंगे.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाने किस दिन रवाना होगी भारतीय टीम, विराट और रोहित जाएंगे...
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की` मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी
भारत सैटेलाइट कम्युनिकेशन में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार, 2033 तक तीन गुना बढ़ेगा बाजार : ज्योतिरादित्य सिंधिया
'झाड़ लगा मगर सोच समझ के,' सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ ने दी सलाह