New Delhi, 12 अक्टूबर . गाजा में दो साल तक चले संघर्ष के बाद हमास और इजरायल ने शांति समझौते के लिए हामी भरी है. ट्रंप के पीस प्लान के अनुसार Sunday को दोनों पक्षों के बीच बंधकों और कैदियों की अदला-बदली होगी. वहीं मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सम्मेलन में अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप और उनके मिस्र के समकक्ष अब्देल फतह अल-सीसी गाजा इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी President इजरायल का भी दौरा करेंगे.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता कार्यालय ने Saturday को एंटोनियो गुटेरेस की मिस्र यात्रा की जानकारी दी थी. शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा, जिसमें अन्य देशों के नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा है.
मिस्र के President कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह बैठक मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में होगी, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता भाग लेंगे. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा पट्टी में युद्ध को समाप्त करना, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता प्राप्त करने के प्रयासों को बढ़ाना और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के एक नए युग की शुरुआत करना होगा.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप Monday सुबह इजरायल पहुंचेंगे. वह इजरायली संसद नेसेट को संबोधित करेंगे और उसके करीब चार घंटे बाद रवाना होंगे. इसका मतलब यह है कि President ट्रंप का यह दौरा केवल चार घंटे का होगा.
इजरायली मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी President नेसेट में भाषण देंगे और रिहा हुए बंधकों से मिलेंगे.
इजरायली मीडिया के अनुसार President ट्रंप सुबह 9:20 बजे इजराइल पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे वहां से रवाना होंगे. उनके स्वागत के लिए बेन गुरियन हवाई अड्डे पर एक छोटा सा समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप नेसेट के लिए रवाना होंगे.
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता Friday को प्रभावी हो गया. यह समझौता मिस्र, कतर, तुर्किए और अमेरिका की मध्यस्थता में शर्म अल शेख में तीन दिनों तक चली गहन वार्ता के बाद लागू हुआ.
इस योजना के पहले चरण के तहत गाजा, राफा, खान यूनिस और उत्तरी क्षेत्र से इजरायली सैनिकों की वापसी के अलावा बंधकों और कैदियों की रिहाई शामिल है. इसके साथ ही सहायता के लिए पांच क्रॉसिंग खोलना भी शामिल है.
–
केके/वीसी
You may also like
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे` करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से` सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी` ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा