Mumbai , 18 सितंबर . Bollywood के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने फिटनेस और अनुशासन पर एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके कैप्शन में लिखा, “लगातार मेहनत करना ही असली ताकत है.”
पोस्ट की गई तस्वीरों में Actor की दिनचर्या साफ झलक रही है. पहली तस्वीर में वे बॉडी फ्लेक्स करते नजर आ रहे हैं, उनकी इस तस्वीर में फिजिकल स्ट्रेंथ साफ दिख रही है.
दूसरी तस्वीर जिम सेशन की है, जहां सिद्धार्थ वर्कआउट कर रहे हैं, उनका चेहरा फोकस्ड और एनर्जेटिक लग रहा है, और तीसरी तस्वीर में वे शांत मुद्रा में ध्यान लगा रहे हैं. यह तस्वीर उनकी मेंटल बैलेंस और इंटरनल पीस को हाइलाइट करती है.
Actor की तस्वीर पोस्ट करते ही फैंस ने इसमें हजारों लाइक्स और कमेंट्स दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, “कंसिस्टेंसी ही किंग.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “फिल्म के साथ फिटनेस का बैलेंस कमाल का.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये दिल मांगे मोर कॉन्टेंट.”
सिद्धार्थ की हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ है, जिसमें उनके साथ जाह्नवी मुख्य भूमिका में दिखीं. इसके अलावा, फिल्म में संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के दौरान Actress के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनकी प्रतिभा और मेहनत की तारीफ की थी. Actor ने कहा था, “जाह्नवी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. उनकी मेहनत और इस रोमांटिक ड्रामा में उनका अंदाज कमाल का है. वह स्क्रिप्ट के साथ-साथ अपनी सहजता लाती हैं और हर सीन में जादू बिखेरती हैं.”
सिद्धार्थ ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘एक विलेन’, ‘मरजावां’, और ‘जबरिया जोड़ी’ जैसी फिल्मों में देखा गया था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा` आपको करोड़पति जानिए कैसे? क्लिक करके जाने पूरी खबर
बदतमीजी पर उतरा अबरार अहमद... इस भारतीय खिलाड़ी को मुक्का मारने का ख्वाब, एशिया कप की पिटाई भूल गए?
50+ पुरुषों के लिए अमृत समान हैं` ये 5 विटामिन, रोज लें!
देश की इस मार्केट में मिलते है` सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
भुवनेश्वर के कटक में 13 थाना क्षेत्रों पर तनाव,लगा कर्फ्यू