उज्जैन/Bhopal , 21 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Tuesday को उज्जैन की तिलकेश्वर गौशाला में गोवर्धन पूजा की. इस दौरान उन्होंने गाय को गुड़ खिलाया और मंच से अपने संबोधन में गौ-माता के महत्व और कृषि कल्याण पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि मां शिप्रा के तट पर स्थित तिलकेश्वर महादेव का यह प्राचीन स्थान और गोवर्धन पूजा का अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है. India की परंपरा की विशेषता प्रकृति से जुड़ाव स्थापित करना है. उन्होंने भगवान कृष्ण को गोपाल के रूप में याद करते हुए गौ-संरक्षण के प्रति Government की प्रतिबद्धता को दोहराया.
Chief Minister मोहन यादव ने गौ-संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में प्रति गौ-माता अनुदान राशि को 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए करने का निर्णय लिया गया है. गौ-वंश की हत्या या परेशान करने वालों के लिए कठोर कार्रवाई के तहत जेल का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा 25 गायों से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए 40 लाख रुपए की लागत पर 10 लाख रुपए की सब्सिडी देने की योजना शुरू की गई है. 5,000 से अधिक गायों वाली बड़ी गौशालाओं के लिए 125 एकड़ तक जमीन उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश Government गौ-संरक्षण और कृषि कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि को नई दिशा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी. सोलर पंप लगाने के लिए किसानों का अंशदान 40 प्रतिशत से घटाकर मात्र 10 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही किसानों को सोयाबीन का उचित दाम दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
Chief Minister मोहन यादव ने फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा देने की बात कही, ताकि किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ हो.
उन्होंने Bhopal में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गोवर्धन पूजन किया और गायों को गुड़-रोटी खिलाया. कार्यक्रम में Chief Minister ने गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच संस्थाओं को सम्मानित भी किया. इन संस्थाओं ने न केवल गौ सेवा में योगदान दिया, बल्कि गोबर और गोमूत्र से कई उपयोगी उत्पाद भी तैयार किए हैं, जो प्राकृतिक खेती और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं.
Chief Minister मोहन यादव ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें गौ आधारित उत्पादों और प्राकृतिक खेती से जुड़ी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया. उन्होंने गौ आधारित उत्पादों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोमूत्र से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं बन रही हैं, जबकि गोबर से कई उपयोगी उत्पाद तैयार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. प्रत्येक त्योहार में एक विशेष संदेश छिपा होता है और गोवर्धन पूजा का संदेश गौ सेवा और प्रकृति के प्रति सम्मान है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
एथलेटिक्स चैंपियनशिप अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन का बने उदाहरण : उपायुक्त
बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ