नासिक, 25 सितंबर . बीमा सलाहकार जलिंदर दत्तात्रेय पन्हाले ने Thursday को GST स्लैब में सुधार के बाद स्वास्थ्य बीमा उपयोगकर्ताओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि GST स्लैब में सुधार से पहले स्वास्थ्य बीमा के उपयोगकर्ताओं के लिए 18 फीसदी तक की दर निर्धारित थी, लेकिन अब इसे शून्य कर दिया गया है. इससे निश्चित तौर पर स्वास्थ्य बीमा के उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि GST स्लैब में सुधार से पहले 20 हजार के हेल्थ इंश्योरेंस में 3,600 रुपये की रकम अतिरिक्त चुकानी पड़ती थी. लेकिन, अब वो पैसा बचेगा. इसके अलावा, टर्म इंश्योरेंस पर भी GST जीरो कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि GST स्लैब में हुए सुधार का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो पैसा आम आदमी को बचेगा, बाद में वही पैसा वो बाजार में दोबारा से निवेश कर सकेगा. इससे आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. आर्थिक रूप से समृद्धि के मार्ग प्रशस्त होंगे, जो हमारी आर्थिक स्थिति के लिए शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
बीमा सलाहकार जालिंदर दत्तात्रय पन्हाले ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा के अलावा रोजमर्रा के इस्तेमाल में होने वाली वस्तुओं में भी GST की कटौती का फायदा आम लोगों को हुआ है, जिसे आर्थिक तौर पर शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र Government ने GST स्लैब में सुधार किया है, उसके लिए मैं धन्यवाद करना चाहूंगा. निश्चित तौर पर आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा, आर्थिक गति भी तीव्र होगी. मैं समझता हूं कि इसे आर्थिक दृष्टि से शुभ संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
झज्जर में ट्रक व बस की टक्कर,पैनासाेनिक कंपनी के 40 कर्मी घायल
शिमला में फ़िर लगाई बैंक को चपत, नकली सोने के गहनों पर लिया 5.60 लाख का लोन, एफआईआर
Government Scheme: इस सरकारी योजना में महिलाओं को मिलते हैं 2100 रुपये; आवेदन की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए
OMG! कुलदीप यादव की इस बॉल को नहीं देखा तो क्या देखा, खड़े के खड़े रह गए रोस्टन चेज़
RBI: आज से बदल चुका हैं चेक क्लियरेंस का नियम, जान लेंगे तो रहेंगे आप भी फायदे में