पणजी, 7 नवंबर . गोवा के Chief Minister प्रमोद सावंत ने Friday को राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर Prime Minister मोदी की तरफ से शुरू किए गए पहल का स्वागत किया.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि Prime Minister Narendra Modi की तरफ से इस खास मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका हम स्वागत करते हैं. Prime Minister मोदी के इस पहल के बाद गोवा में भी विभिन्न जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम से लेकर खास लोग शामिल हो रहे हैं और वो सभी लोग राष्ट्र गीत के सम्मान को रेखांकित करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गोवा में सुबह 10 बजे इस खास मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सभी ने एक सुर के साथ राष्ट्र गीत गाया. खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग राष्ट्र गीत गाने के बाद राष्ट्र भक्ति से प्रेरित नजर आए. सभी के जेहन में राष्ट्र के लिए कुछ करने गुजरने की भावना साफ देखने को मिल रही थी.
Chief Minister प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं खुद इस कार्यक्रम का सहभागी रहा और कई लोगों से मुखातिब हुआ. अब मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि लोगों के जेहन में राष्ट्रभक्ति की भावना इसी तरह से बरकरार रहे, तो बेहतर रहेगा.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि Prime Minister मोदी के संबोधन को सुनने के बाद देश के युवाओं में वतनपरस्ती की भावना प्रज्वलित होगी. Prime Minister को सुनने के बाद युवाओं के जेहन में राष्ट्र को विकसित करने की भावना पैदा होगी. राष्ट्रगीत युवाओं को राष्ट्र की प्रगति के लिए अपनी तरफ से अमूल्य योगदान के लिए प्रेरित करेगा, ताकि हमारे समाज में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति पैदा न हो.
Chief Minister ने कहा कि मैं अंत में गोवा के लोगों और देश के लोगों को राष्ट्र गीत के 150 साल पूरे होने के मौके पर बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश इसी तरह से प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like

अब कारोबारी बिना भय के करें काम, इन नियमों को तोड़ने पर नहीं होगी गिरफ्तारी

भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

तहरीक-ए-तालिबान ने हमला किया तो जंग... अफगानिस्तान से वार्ता नाकाम होने पर ख्वाजा आसिफ की धमकी, युद्ध की गीदड़भभकी

Bihar Assembly Final Voting Percentage: चुनाव आयोग ने जारी किया बिहार में पहले दौर की वोटिंग का फाइनल प्रतिशत, पिछली बार के चुनावों के मुकाबले बना रिकॉर्ड

आईसीसी हेडक्वार्टर पहुंचे मोहसिन नकवी, बीसीसीआई ने उठाया एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा




