New Delhi, 30 सितंबर . फिल्म ‘गोलमाल’ में डायलॉग के बिना भी अपनी छाप छोड़ने वाले तुषार कपूर बैक टू बैक फिल्मों में बिजी हैं.
एक्टर ‘मस्ती’ सीरीज के चौथे सीक्वेल ‘मस्ती-4’ में दिखने वाले हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अपने फेवरेट प्लेस पर पहुंचे हैं और social media पर बहुत प्यारा वीडियो भी शेयर किया है. तुषार कपूर ने अपना social media अपडेट किया है और Mumbai के ट्रैफिक से बचने का तरीका भी बताया है.
तुषार वीडियो में बड़ी नाव पर दिख रहे हैं और चेहरे पर मास्क लगा रखा है. एक्टर के चेहरे पर सुकून है, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म मस्ती-4 की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “मड आइलैंड में एक और फिल्म खत्म हो गई है, और एक परंपरा की तरह मैं अपने पसंदीदा वर्सोवा जेट्टी पर ट्रैफिक को मात देने के लिए वापस आ गया हूं!
एक्टर ने आगे लिखा, “मैं भी नौका पर अपना खुद का एक वीडियो पोस्ट करने के लिए वापस आ गया हूँ! ‘नॉस्टैल्जिया’ फील हो रहा है.” एक्टर के पोस्ट से साफ है कि उन्हें शूटिंग के दौरान अपने घर की याद आई होगी, और अब घर वापसी पर खुशी महसूस कर रहे हैं. बता दें कि मड आयलैंड से वर्सोवा जेट्टी के लिए नौका फेरी का यूज होता है. लगभग हर स्टार मड आइलैंड पहुंचने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर की फिल्म ‘मस्ती-4’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में तुषार कपूर के अलावा लीड रोल में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय हैं. इन तीन स्टार्स ने ही मस्ती के बाकी तीन सीक्वेल में काम किया है. फिल्म में बतौर एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी, रूही सिंह और श्रेया शर्मा को लिया गया है. फिल्म का टीजर 23 सितंबर को रिलीज हो चुका है.
फिल्म का निर्देशन मिलाप ज़वेरी ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया और इंद्र कुमार समेत कई लोग हैं.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
कृपया माफ कर दो मुझे, एशिया कप में यह नहीं होना चाहिए था... मोहसिन नकवी ने घुटने टेके, BCCI से मांगी माफी
Donald Trump को लगा बड़ा झटका, अमेरिका में हुआ एक बार फिर शटडाउन
Natural Hair Growth: क्या आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और बढ़ नहीं रहे? तो सुबह उठकर करें ये एक काम
पूर्व सांसद दानिश अली हाउस अरेस्ट, बरेली जाने से रोका, कहा- दमनकारी नीति अपना रही योगी सरकार
तमिलनाडु और पुडुचेरी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी