New Delhi, 15 अक्टूबर . Supreme court द्वारा दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दिए जाने के बाद, इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. दिल्ली Government की ओर से इस निर्णय को जनता की भावनाओं के अनुरूप बताया गया है.
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने Supreme court के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली Government के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय का आभार.”
उन्होंने कहा कि यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है, साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को भी दर्शाता है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली Government जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक बरकरार रहे और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो. इस दीपावली, हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ उत्सव और पर्यावरण संरक्षण का सामंजस्य स्थापित करें और ‘हरित एवं खुशहाल दिल्ली’ का संकल्प साकार करें.”
वहीं, दिल्ली Government में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी Supreme court के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जय श्री राम! Government बदली, हिंदुओं के त्योहारों पर बैन लगना बंद हो गया. बरसों बाद दिल्ली वाले परंपरागत तरीके से दीपावली मनाएंगे.”
उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “दीपावली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति देने का उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है. दिल्ली Government ने जनता की आवाज न्यायालय के सामने रखी, उसके लिए सीएम रेखा गुप्ता का आभार.”
Supreme court ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में केवल क्यूआर कोड वाले ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं, वह भी 18 से 21 अक्टूबर तक. साथ ही, पटाखे फोड़ने का समय शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक तय किया गया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
धनतेरस 2025: ये शुभ मुहूर्त में पूजा-खरीदारी की तो 13 गुना बढ़ेगा धन, जानें सटीक समय!
IND vs AUS 2025: 'आप तभी असफल होते हैं जब हार मान लें' – विराट कोहली ने वनडे संन्यास पर दिया बड़ा संकेत
Territorial Army Rally 2025: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होने जा रही है टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली, सेव कर लें डेट्स
पर्थ में उतरी टीम इंडिया, फैंस बोले- रोहित-कोहली की जोड़ी दिलाएगी वनडे सीरीज में जीत
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर` लोग करते हैं एक-दूसरे से बात