हजारीबाग, 24 अगस्त . झारखंड के हजारीबाग जिले में उग्रवादियों ने बीती रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की तापीन नॉर्थ परियोजना पर तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) से जुड़े नक्सलियों ने धावा बोलकर आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की छह गाड़ियों में आग लगा दी.
यह हमला Friday की आधी रात 12 बजे से 1 बजे के बीच हुआ. दर्जनों की संख्या में हथियारबंद नक्सली अचानक परियोजना स्थल पहुंचे और वहां खड़े पोकलेन, डंपर तथा अन्य वाहनों को कब्जे में ले लिया. सभी वाहनों में भरे डीजल-पेट्रोल को खाली कराया गया और उसके बाद उनमें एक-एक कर आग लगा दी गई.
कुछ ही देर में पूरे इलाके में आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों और मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई. उन्हें धमकाते हुए नक्सलियों ने कहा कि अगर कंपनी ने तत्काल काम बंद नहीं किया, तो और गंभीर नतीजे होंगे. जाते-जाते उग्रवादियों ने संगठन के नाम से पोस्टर छोड़े हैं. आरकेएस कंपनी पिछले चार वर्षों से इस परियोजना में आउटसोर्सिंग के आधार पर कोयला खनन का कार्य कर रही है.
माना जा रहा है कि कंपनी से लेवी (रंगदारी) की रकम वसूलने के लिए यह वारदात अंजाम दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही चरही थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पोस्टर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है.
इसके पहले 23 जून की रात हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर कई वाहनों में आग लगा दी थी. इस वारदात में दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक के अलावा ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर जलकर राख हो गए थे. हाल के दिनों में झारखंड के कई इलाकों में नक्सली संगठन कोयला कंपनियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को लगातार निशाना बना रहे हैं.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
छत्तीसगढ़: नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर लगाया शतक, टूट गया ग्लेन मैक्सवेल का ये रिकॉर्ड
सरकारी तेल कंपनियों में बीपीसीएल ने पहली तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन, इंडियन ऑयल को भी पछाड़ा
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की ने की ऐसीˈ हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए लगातार 7 दिन तक करें यह काम,ˈ एक छोटा सा फूल करेगा बड़े-बड़े काम