शाहजहांपुर, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ बनाम ‘आई लव महादेव’ का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बरेली के बाद अब शाहजहांपुर में हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया, लेकिन समय रहते प्रशासन की तरफ से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम कर दी गई. हिंदू संगठनों ने Police पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया है.
बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम प्रशासनिक अनुमति के बिना आयोजित किया गया था और इसमें ‘आई लव मोहम्मद’ का एक पोस्टर लगाया गया, जिसके बाद इसकी सूचना पूरे इलाके में फैल गई.
पोस्टर की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में रोष फैल गया. बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मामले की सूचना मिलने पर Police के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने Police पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है.
हिंदू संगठनों ने Police पर यह भी आरोप लगाया कि एक युवक ने जब पूरे कार्यक्रम का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो Policeकर्मियों ने जबरन उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि Police प्रशासन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने में जुटी है. इस बीच, Police अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर मीडिया से लगातार दूरी बनाए हुए हैं और कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं.
इस घटना के चलते पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की हरकतें दोबारा न हों. क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए Police को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
–
एसएके/जीकेटी
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप