ग्रेटर नोएडा, 21 सितंबर . ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में चुहरपुर अंडरपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों छात्र बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. चूहरपुर अंडरपास के पास अचानक से एक पानी के टैंकर से उनकी बुलेट की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे की जानकारी मिलते ही बीटा-2 थाने की Police तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Police का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ, लेकिन सटीक कारण की जांच जारी है.
जैसे ही हादसे की खबर परिजनों को मिली, वे मौके पर पहुंच गए. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और मौके पर कोहराम मच गया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र छुट्टी के दिन बाहर घूमने निकले थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ. बुलेट की रफ्तार तेज बताई जा रही है और टैंकर ने अचानक मोड़ काटा, जिससे टक्कर हो गई.
Police अब टैंकर चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है. टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है और उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है.
फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
राहगीरों ने तीनों को सड़क पर तड़पते देख Police को सूचना दी थी. Police अब cctv फुटेज खंगाल रही है, ताकि इस सड़क हादसे के हर एंगल से जांच कर सके.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO