अमृतसर, 21 अक्टूबर . पंजाब की अमृतसर ग्रामीण Police ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. एक खुफिया जानकारी पर Police ने दो आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक खतरनाक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद हुआ है.
एसएसपी देहात मनिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “Chief Minister भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर हमारे पड़ोसी देश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो आईएसआई के समर्थन से हमारे देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है. इसी के तहत, अमृतसर ग्रामीण Police स्पेशल सेल ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.”
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी महकदीप सिंह महक और आदित्य Pakistan स्थित आईएसआई एजेंट के सीधे संपर्क में थे, जिसने ये हथियार India भेजा था. ये ड्रोन के माध्यम से इनके पास भेजा गया था. इन दोनों की उम्र 18 से 19 साल है.
जांच में यह भी पता चला कि फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की भी इनके संपर्क में था और वह पैसे की लालच में इनकी सहायता कर रहा था. विक्की आईएसआई के संपर्क में रहता है. Police का मानना है कि यह आरपीजी पंजाब में शांति और सद्भाव को भंग करने के उद्देश्य से एक लक्षित आतंकवादी हमले के लिए था, लेकिन समय रहते इसको बरामद कर लिया गया था.
उन्होंने कहा कि पंजाब Police सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में अवैध हथियारों तथा संगठित अपराध के प्रसार को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है.
अमृतसर के घरिंडा Police थाने ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ First Information Report दर्ज कर ली है. पंजाब Police अब इस पूरे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है. इनकी निशानदेही पर और हथियार खोज रही है.
Police के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
इसी क्रम में 15 अक्टूबर को भी पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट Police ने सीमा पार से संचालित हो रहे हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया था. Police ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम के साथ 10 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की थीं.
जांच से पता चला था कि गिरफ्तार आरोपी अंतर-जिला तस्करी का एक गिरोह चला रहे थे और सीधे तौर पर एक Pakistanी हैंडलर के संपर्क में थे. बरामद किए गए इन अत्याधुनिक हथियारों को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैंगस्टरों और अपराधियों को दिया जाना था.
–
एसएके/एएस
You may also like
आंध्र प्रदेश : सीएम चंद्रबाबू नायडू तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे यूएई, निवेशकों को करेंगे आमंत्रित
सुबह या रात, कब करें वॉक? जानिए एक्सपर्ट्स का जवाब
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय, मौसम विभाग की चेतावनी –
डंडों से लैस नकाबपोश लड़कों का हंगामा, नोएडा में विवाद के बाद गुंडागर्दी! गालीगलौज और अश्लील हरकत
फायरिंग मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल