भीलवाड़ा, 7 सितंबर . राजस्थान के भीलवाडा में हुई तेज बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. विजयसिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच जमकर तकरार हो गई.
विधायक कोठारी और महापौर पाठक के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए खुद जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है.
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक कोठारी ने कहा कि बार-बार स्थायी समाधान की बातें की जाती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज हॉस्पिटल के पास नाला जाम पड़ा है, उसकी सफाई क्यों नहीं की गई? साथ ही यह भी कहा कि नालों पर हुए अतिक्रमण क्यों नहीं हटाए गए?
महापौर पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विजयसिंह पथिक नगर में जलभराव की जड़ नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है. उन्होंने बताया कि मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब मात्र 15 फीट रह गया है. इसी तरह, राजीव गांधी ऑडिटोरियम बनने के दौरान सामने का नाला बंद कर उसकी दिशा मोड़ दी गई. जगह-जगह नालों को घुमाव देने से कॉलोनियों में पानी रुकने लगा है. इसके अलावा, भारद्वाज हॉस्पिटल के पास का नाला और सांगानेर का नाला आपस में टकराते हैं, जिससे जलभराव और गंभीर हो रहा है.
बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए कलेक्टर जसमीत संधू ने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
–
पीएसके
You may also like
ECIL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में हो रही ITI, डिप्लोमा और बीटेक वालों की भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू इंटरव्यू
स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला बनीं
क्या आप जानते हैं कि काजोल ने शाहरुख के कहने पर 90 के दशक का जादू फिर से जीवित किया?
Mamata Banerjee On Durgapur Rape Case: 'लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए', दुर्गापुर रेप केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अजब-गजब बयान
रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने` से जड़ से खत्म हो जाते हैं यह 3 रोग.