इंदौर 24 मई . बारिश का मौसम कई शहरों और उनकी बस्तियों के लिए मुसीबत बन जाता है क्योंकि जलभराव कई समस्याएं पैदा कर देता है. मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में इन हालातों से निपटने के लिए जर्जर मकान और अतिक्रमणों को तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को छोटी ग्वालटोली में कई इमारतें तोड़ी गईं.
बरसात के मौसम में एक तरफ जहां अतिक्रमण जल निकासी में बाधा उत्पन्न करते हैं, वहीं दूसरी ओर जर्जर इमारत के गिरने का खतरा बना रहता है. इसी के मद्देनजर नगर निगम इंदौर ने छोटी ग्वालटोली में अतिक्रमण तोड़ने का अभियान शुरू किया है. शनिवार की सुबह नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और उसने ऐसे मकान, जो बरसात के दौरान मुसीबत बन सकते हैं, उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया.
नगर निगम ने वार्ड क्रमांक 55 के छोटी ग्वालटोली में तीन मकान को चिन्हित किया है, जिन्हें जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जितने भी ऐसे मकान हैं, जो समस्या का कारण बन सकते हैं या कोई हादसा हो सकता है, ऐसी इमारत को बारिश आने से पहले गिरा दिया जाएगा. जहां यह इमारत तोड़े जाने की कार्रवाई चल रही है, वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हैं और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति है. जर्जर मकान हैं और लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. यह स्थितियां बरसात के मौसम में मुसीबत का कारण बनती हैं. लिहाजा नगर निगम और नगर पालिका ऐसी इमारत को बरसात से पहले ही गिराने की तैयारी कर चुके हैं.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पीएम मोदी के साथ मुलाकात को मधुर भंडारकर ने किया याद, बताया कैसे भविष्य के विजन के साथ करते हैं काम
मेरी हर सांस में खेती और रोम-रोम में किसान बसे हैं : शिवराज सिंह चौहान
काले घेरे सिर्फ नींद की कमी नहीं, इन बीमारियों का भी हो सकता है संकेत – जानें
राहुल देव ने किया भाई मुकुल देव का अंतिम संस्कार, अजय देवगन ने ऐसे किया याद...
RCB के कप्तान ने SRH से मिली हार के बाद दिया अजीबोगरीब बयान, कहा - अच्छा हुआ हार गए...