Mumbai , 3 अक्टूबर . Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते क्योंकि वह India का इतिहास जानते नहीं हैं. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं.
सीएम फडणवीस ने Monday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते. इसकी एक वजह यह है कि वह India का इतिहास जानते नहीं हैं. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर India के संविधान को बदलकर, India में एकाधिकारशाही लाने का प्रयास करके देख लिया. India की जनता ने उसे पलट दिया. ये India का लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का दिया हुआ लोकतंत्र है. किसी में ताकत नहीं है जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करके दिखाए. इनका दिमाग कमजोर है. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं.”
Chief Minister फडणवीस ने साइबर जागरूकता माह के उद्घाटन पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज Maharashtra में हमने साइबर जागरूकता माह की शुरुआत की है. केंद्र Government ने पूरे देश में इसकी शुरुआत की है. हम सब लोग जानते हैं कि आज स्ट्रीट क्राइम से भी ज्यादा हमारे सामने साइबर क्राइम की चुनौती है. बड़े पैमाने पर फिशिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, जबरदस्ती वसूली, साइबर बुलिंग हो रही है. समाज के सामने नई चुनौती के रूप में इसे देखा जा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि Maharashtra में हमने देश का सबसे अच्छा साइबर सुरक्षा सेंटर तैयार करके इसका मुकाबला करने की व्यवस्था खड़ी की है, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्राइम न हो. अपराध से बचने के लिए जागरूकता फैलाना ज्यादा महत्वपूर्ण है और विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए भी जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे है.”
–
एसके/एएस
You may also like
IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तिलक वर्मा की एशिया कप फाइनल वाली पारी, विकेट की पतझड़ के बीच शतक से चूके
पवन सिंह के कंधे पर शाहाबाद क्षेत्र की 22 सीटों का गणित! जातिगत समाज साधने की सियासत का भोजपुरिया अंदाज
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का` घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
गुरुग्राम: कादीपुर में प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार की कमर्शियल प्रॉपर्टी सील
गुरुग्राम: टैंक से लेकर तोप, ड्रोन तक का भारत में ही हो रहा निर्माण: मनोहर लाल