New Delhi, 28 अक्टूबर . चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा पर विपक्षी नेताओं के बयानों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें घुसपैठियों के वोटों से वर्षों से ऑक्सीजन मिलती रही है, वे विरोध करेंगे. घुसपैठिए, फर्जी और मृत वोट लोकतंत्र के लिए हलाहल की तरह हैं.
उन्होंने कहा कि India एक लोकतांत्रिक देश है और यहां होने वाले चुनावों में वोट का अधिकार केवल भारतवासियों को है. लेकिन भ्रष्ट युवराज और युवरानियों की टोली घुसपैठियों व फर्जी वोटों को बचाने के लिए यात्राएं और जुलूस निकाल रही है. यह देश के साथ गद्दारी है.
कुछ विपक्षी पार्टियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि Samajwadi Party हो या कांग्रेस, ये घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं. इनकी Political ऑक्सीजन वहीं से आती है. मतदाता सूची में घुसपैठियों को शामिल करना और घुसपैठियों द्वारा India के नेतृत्व चुनने की प्रक्रिया में शामिल होना आंतरिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है. इस खतरे को दूर करने के लिए एसआईआर जरूरी है. अब मतदाता सूची से घुसपैठियों को बाहर करने का वक्त है, अब सीधी कार्रवाई का समय है. घुसपैठियों को बाहर निकालना ही पड़ेगा. एसआईआर का विरोध करने वाले संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी हैं. यह कृत्य निंदनीय है.
‘जननायक’ विवाद पर उन्होंने कहा कि जिनके दामन में भ्रष्टाचार और लूट के दाग हैं, जिनकी पार्टियों ने लोकनायक और जननायक के इरादों पर दमन चक्र चलाया, वे खुद को जननायक कहलवाने में होड़ मचा रहे हैं. जनता में ये जननायक नहीं, खलनायक हैं. यूपी-बिहार से लेकर पूरा देश खर्ची-पर्ची पर नौकरी बेचने वाले, चारा घोटाला करने वाले और गैंगस्टरों को संरक्षण देने वालों को सत्ता से बाहर बिठा रहा है.
उन्होंने कहा कि एसआईआर का निर्णय स्वागत योग्य है. India के चुनावों में, मतदान का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों का है और इसे सुनिश्चित करना एक संवैधानिक दायित्व है. दुर्भाग्य से, कुछ भ्रष्ट ‘राजकुमार’ और उनके समर्थक समूह फर्जी वोटों की रक्षा के लिए रैलियां निकाल रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण और असंवैधानिक है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

कर्नाटक में अब लग सकेंगी RSS की शाखाएं, सिद्धारमैया सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

सरकारˈ की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज﹒

वाह रुतुराज गायकवाड़ वाह... पृथ्वी शॉ के लिए दिल खोलकर रख दिया, शेयर किया अपना POTM का अवॉर्ड

पत्नीˈ के नहाने का Video बना रहा था शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें﹒

मेरे बिहारी ड्राइवर... छठ पूजा पर शशि थरूर ने लिखी ऐसी पोस्ट, पढ़कर यूजर बोले- ये आपकी अंग्रेजी नहीं लग रही सर




