Mumbai , 4 नवंबर . Mumbai के साकीनाका थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, जो मामूली विवाद से शुरू होकर हत्या तक पहुंच गया. खाना नहीं लाने पर चार टैक्सी ड्राइवर ने अपने ही साथी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले पांच ड्राइवर Mumbai में रहकर टैक्सी चलाने का काम करते थे. सभी साकीनाका क्षेत्र में एक ही कमरे में किराए पर रहते थे और आपस में रिश्तेदार भी थे. रोजाना बारी-बारी से इनमें से कोई एक सभी के लिए खाना लाने का काम करता था.
घटना वाले दिन जावेद खान (42) की बारी थी कि वह सबके लिए खाना लाए, लेकिन किसी वजह से वह खाना नहीं ला सका. इसी बात को लेकर उसके साथियों शबाज खान और उसके पिता व दोनों चाचा से कहासुनी हो गई. मामूली कहासुनी धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई. गुस्से में आए आरोपियों में से एक ने कमरे में रखा डंडा उठाया और जावेद के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद बाकी तीनों ने भी उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
सिर पर गंभीर चोट लगने से जावेद खान की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद चारों आरोपी अपनी-अपनी टैक्सियां लेकर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने Police को सूचना दी, जिसके बाद साकीनाका Police ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
Police ने तेजी से जांच शुरू की और चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनकी मदद से बाकी तीनों आरोपियों की तलाश जारी है. Police का कहना है कि चारों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और सभी प्रतापगढ़ के एक ही गांव के रहने वाले हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

इंडियन आर्मी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, ड्रोन क्रांति से दुश्मन को पटखनी देने की तैयारी

पंडित जी के खिलाफ पत्नी सुनीता के बयान पर गोविंदा ने मांगी माफी, कहा- उनका परिवार मुश्किल वक्त में मेरे साथ रहा

कोई भी हिंदू या भारतीय मुसलमान एसआईआर से प्रभावित नहीं होगा: समिक भट्टाचार्य

बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शासन की 'नियद नेल्ला नार' योजना का विस्तार

मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम




