Lucknow, 27 अगस्त . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया. भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर पहुंची है. पीएम इस चुनौती का जरूर समाधान निकालेंगे. यह सही है कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना उनका निर्णय हो सकता है और यह कुछ क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, देशवासी Prime Minister मोदी के नेतृत्व में हमेशा आश्वस्त और सुरक्षित महसूस करते हैं. पिछले 11 वर्षों में, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, इसे वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है. यह इस बात का संकेत और प्रमाण है कि कोई भी क्षेत्र कमजोर नहीं होगा.
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय और राज्यों दोनों स्तरों पर समर्पण और ईमानदारी के साथ राजनीतिक गठबंधनों को लगातार बरकरार रखा है. लोग इसे पहचानते हैं और उत्तर प्रदेश में संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी जैसे नेता राज्य के विकास के लिए एकजुट हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 11 साल से सभी चुनावों में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है. इंडिया गठबंधन भी इस बात को जानता है. उपराष्ट्रपति पद पर दोबारा एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेरिकी टैरिफ पर कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. देश की जनता त्रस्त है. देश की जनता बहुत पीड़ित है.
वहीं, अजय राय ने बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि युवा निराश हैं और सरकार तथाकथित ‘कुंभ रोजगार’ जैसे आयोजन करके छलावा कर रही है. वहां बच्चों और युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े में पड़ी मिल रही हैं. यह युवाओं के साथ घोर मजाक है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट बताती है कि 20-24 वर्ष के युवाओं में श्रम बल भागीदारी दर लगातार गिर रही है. इसका सीधा अर्थ है कि युवा रोजगार मांगना भी छोड़ चुके हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के साथ किया धोखा : नायब सैनी
बीएसई ने 8 दिसंबर से एफएंडओ में प्री-ओपनिंग ट्रेडिंग को शुरू करने का प्रस्ताव रखा
'इत्ती सी खुशी' के सेट पर सुंबुल तौकीर ने जड़ा ऋषि सक्सेना को पंच, अब आया एक्टर का रिएक्शन
इंडिया गठबंधन की भाषा पीएम मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा : धर्मेंद्र प्रधान
सचिन तेंदुलकर परिवार संग पहुंचे राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ', की गणपति पूजा