New Delhi, 3 अक्टूबर . दिल्ली में ‘कैश-एम-कैश’ फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च का कार्यक्रम रखा गया. फिल्म पैसा और महात्मा गांधी के जीवन के मूल विचारों और उनकी नीतियों पर बनी है.
फिल्म के पोस्टर लॉन्च पर एक्टर राजपाल यादव और बीजेपी नेता विजय गोयल को देखा गया. दोनों ही हस्तियों ने फिल्म और महात्मा गांधी के अच्छे विचारों पर बात की.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा, “आज जिस फिल्म का पोस्टर हम लोगों ने रिलीज किया है, वो कैश-एम-कैश है. इस फिल्म में संदेश है कि महात्मा गांधी को सिर्फ नोट में छापकर या भाषणों में याद करके, या अपने घर के हॉल में चरखा रखकर याद न रखें. गांधी जी के विचारों को फॉलो करने की जरूरत है, उनके असल आदर्शों को जानने की जरूरत है. मुझे विश्वास है कि फिल्म अच्छा संदेश देगी. आज जहां लोग मोह-माया से जकड़े हैं, वहां गांधी के चरखे के जरिए असली मूल्यों और संस्कारों को समझने की जरूरत है.
Bollywood एक्टर राजपाल यादव ने फिल्म पर बात करते हुए कहा,” ये भी राजपाल हैं और मैं भी राजपाल हूं…एक बार ऐसे ही बात हो रही थी कि पता नहीं क्या सोचकर तुम्हारा नाम रखा, तो हमने जवाब दिया कि सबसे भाग्यशाली वो होते हैं, जिन्हें Governor कहा जाता है और फिर हम हैं तो राज के पाल हैं. मैं इनको फिल्म के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं.
फिल्म पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी पर बात करना सूरज को दीया दिखाने जैसा है. पूरी दुनिया उनके बारे में बोलती है और वो हमारे राष्ट्रपिता हैं. मैं कक्षा 3 या 4 में था, तब दाखिले के वक्त एक पुस्तक मिली थी, जिस पर लिखा था, आत्मविश्वास, परिश्रम, प्यार सफलता की कुंजी हैं… मैंने उन लाइनों को अपने जीवन का मूल्य माना और आज तक उन चीजों पर कायम हूं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया-3, जी फाइव की सीरीज ‘इंटेरोशेन’, और वरुण धवन और वामिका गाबी की फिल्म बेबी जान में देखा गया था. एक्टर आज भी फिल्मों में सक्रिय है और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखेंगे.
–
पीएस/जीकेटी
You may also like
विजयदशमी पर अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपित गिरफ्तार
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज` की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को` Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार