चंडीगढ़, 15 अक्टूबर . पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर गुलाबचंद कटारिया ने Wednesday को सीनियर सिटिजन होम पहुंचकर बुजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाइयां दी. उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा त्योहार है, जिसमें अमीर-गरीब सभी एक साथ दीपावली मनाते हैं.
Haryana के आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले पर उन्होंने कहा कि न्याय सभी के साथ होना चाहिए, किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए, क्योंकि न्याय देने की भी अपनी एक प्रक्रिया है. इस क्रम में हमने First Information Report भी दर्ज की और जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया. इसके बाद भी उनके परिजन जो चाहेंगे, हम कर देंगे.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन बिना जांच के यह सब संभव नहीं हो सकता.
पंजाब में नशामुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम यह दावा नहीं करते कि पंजाब में ड्रग्स खत्म हो गई है, लेकिन कम करने के लिए हम पूरा उपाय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अकेले पंजाब Government या Police के द्वारा नहीं किया जा सकता. इसमें जनता का सहयोग बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि नशामुक्ति की दिशा में हम जो भी प्रयास कर रहे हैं, वो व्यर्थ नहीं जाएंगे.
चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर गुलाबचंद कटारिया ने इस दौरान सबको दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि इस दिन भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे. उनके अयोध्या लौटने की खुशी में ही दीप जलाकर दीपावली मनाई गई थी. उन्होंने कहा कि दीपावली सबका त्योहार है. त्योहार आपस में सद्भाव और समरसता के प्रतीक होते हैं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा
आपदाओं में न्यूनतम नुकसान के दृष्टिगत पूर्व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना जरूरी: मुख्य सचिव जैन