New Delhi, 9 सितंबर . एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने Tuesday को उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम सब एकजुट हैं.
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है. हम सब एक हैं और एक रहेंगे. हम चाहते हैं कि ‘विकसित भारत’ बने. यह जीत उस दिशा में ले जाएगी.”
Union Minister प्रह्लाद जोशी ने कहा, “राधाकृष्णन की जीत निश्चित है और इस चुनाव में कांग्रेस और उनके सहयोगियों को हार का सामना करना पड़ेगा.”
BJP MP पीपी चौधरी ने कहा, “‘इंडिया गठबंधन’ के भीतर कुछ समूह चाहते हैं कि सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हों और हमें वर्तमान से अधिक वोट मिलेंगे.”
उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJP MP काली चरण सिंह ने कहा, “एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे.”
BJP MP कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने राधाकृष्णन को राष्ट्रवादी विकल्प बताते हुए समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा, “क्या आप उन लोगों के लिए वोट देना चाहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ताकतों का समर्थन करते हैं या फिर राष्ट्रवादी ताकतों का?”
भाजपा के राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन की जीत भारतीय एकता और राष्ट्रवाद की प्रतीक होगी. पीएम मोदी जो भी निर्णय करते हैं, वो विश्वव्यापी होता है.”
BJP MP प्रदीप पुरोहित ने राधाकृष्णन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमें 100 फीसदी उम्मीद है कि एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी. हमारे पास बहुमत है और मुझे लगता है कि हमारे प्रत्याशी को उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे.”
जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा, “हमारे उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे. हमारी जीत निश्चित है.”
BJP MP अनिल बोंदे ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उम्मीदवार हैं और वे भारी बहुमत से जीतेंगे. ‘इंडिया गठबंधन’ के सदस्य भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर एनडीए उम्मीदवार को वोट देंगे.”
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने कहा, “आज का दिन देश के राजनीतिक इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी. वे पिछले कई सालों से जनहित में काम कर रहे हैं और वर्तमान में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने कई पदों पर रहते हुए देश और समाज के लिए काम किया है. मुझे गर्व है कि सीपी राधाकृष्णन जैसे नेता देश को उपराष्ट्रपति के रूप में मिलने जा रहे हैं.”
उपराष्ट्रपति चुनाव पर जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा, “यह सर्वविदित है कि एनडीए के पास बहुमत है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी.”
BJP MP बलभद्र माझी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के अनुभव को देखते हुए ‘इंडी गठबंधन’ के सदस्य भी उन्हें वोट देंगे.”
BJP MP नाबा चरण माझी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया और इस बारे में हमें ट्रेनिंग भी दी गई, ताकि एक भी वोट खारिज न हो.
उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJP MP बिभु प्रसाद तराई ने कहा, “हमारे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से जीतेंगे.”
BJP MP सौमित्र खान ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमें 100 प्रतिशत विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार की जीत होगी.”
उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJP MP जगन्नाथ सरकार ने कहा, “हमें विश्वास है कि हम अधिक मतों से जीतेंगे.”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
हाइपरटेंशन: साइलेंट किलर जो बढ़ाता है हार्ट अटैक का खतरा
निर्माताओं के लिए खुशखबरी: GST दर बदलाव के बाद MRP संशोधन को हरी झंडी
डायबिटीज टाइप-1 vs टाइप-2: जानें अंतर, कारण और लक्षण
नेपाल में जारी प्रदर्शन के बीच बिहार से सटे सीमावर्ती जीलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में भीषण हिमस्खलन, तीन सैनिकों का बलिदान