Mumbai , 29 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress पाखी हेगड़े हाल ही में एक शो में नजर आईं, जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. इस दौरान तेज प्रताप ने पाखी को अपनी पसंदीदा हीरोइन बताया.
पाखी ने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए साझा किया.
शो के मंच पर होस्ट ने जब तेज प्रताप से उनकी पसंदीदा Actress के बारे में पूछा, तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट के कहा, “भोजपुरी में तो पाखी जी हमारी फेवरेट हैं.”
इस बयान ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि पाखी के लिए भी यह गर्व का क्षण था. पाखी ने इस प्रशंसा के लिए तेज प्रताप का आभार जताया और अपने social media पोस्ट में लिखा, “थैंक यू सो मच तेज प्रताप यादव जी, इतने आदर और सम्मान के लिए. आपकी सादगी और देसी अंदाज में आपके पिता, लालू प्रसाद यादव की झलक दिखती है.”
पाखी ने आगे बताया कि लालू जी भी पहले महुआ चैनल के कार्यक्रम ‘सुरसंग्राम’ में उनकी तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने तेज प्रताप को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है. पाखी ने अपने फैंस से इस शो का मजेदार एपिसोड देखने की अपील की, जिसमें तेज प्रताप के साथ उनकी देसी अंदाज में कॉमेडी देखने को मिलेगी. यह एपिसोड ‘जेपी यादव ऑफिशियल’ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
पाखी ने अपने पोस्ट में दर्शकों से इस एपिसोड को देखकर कमेंट्स में अपनी राय साझा करने को भी कहा. इस शो में पाखी और तेज प्रताप की जुगलबंदी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पाखी के इस पोस्ट को social media पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
पाखी हेगड़े ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और पहली फिल्म मनोज तिवारी के साथ की, जिसका नाम ‘भईया हमार दयावान’ था.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
Asia Cup: मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी देने को राजी, लेकिन रखी ऐसी शर्त कि...
राधा कृष्ण मंदिर में 151 श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी तलवार
बिहार की वोटर लिस्ट में कोई भी योग्य मतदाता न छूटे, कांग्रेस सांसद ने दी चुनाव आयोग को चेतावनी
आरबीआई एमपीसी के निर्णय से पहले सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
मैसेजिंग ऐप अरट्टाई पर तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, प्लेटफॉर्म को अब यूपीआई की तरह ओपन बनाने पर चल रहा काम