Mumbai , 20 सितंबर . Bollywood की शानदार फिल्मों में से एक ‘द लंचबॉक्स’ ने Saturday को अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर Actress निमरत कौर ने social media पर एक पोस्ट के जरिए पुरानी यादों को ताजा किया है.
फिल्म की मुख्य Actress निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए फिल्म के चुनिंदा क्लिप्स और तस्वीरें साझा कीं, जिसने इला (निमरत का किरदार) और साजन (इरफान का किरदार) की उस अनकही प्रेम कहानी को फिर से जीवंत कर दिया.
पोस्ट कर Actress ने कैप्शन में लिखा, “12 साल पहले, इला का लंचबॉक्स सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि मेरा दिल भी आप सब तक ले गया था. साजन और इला की प्रेम कहानी भले ही एक रहस्य बनी रही, लेकिन हमारी कहानी अब भी चल रही है. जैसे हर स्वादिष्ट चीज को पकने में समय लगता है, वैसे ही हमारी इस छोटी सी, लेकिन दिल से बनी फिल्म को समय के साथ और भी पसंद किया गया. आप सबका धन्यवाद, और इस खूबसूरत सफर के लिए सबका शुक्रिया.”
फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित 2013 की एक भारतीय ड्रामा फिल्म है, जिसमें इरफान खान, निम्रत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
‘द लंचबॉक्स’ हमें सिखाती है कि प्यार का एहसास सिर्फ एक-दूसरे से मिलने या बात करने से नहीं होता. साजन और इला ने बिना मिले और बिना फोन पर बात किए ही एक गहरा रिश्ता बना लिया.
एक-दूसरे को लिखे गए नोट्स और लंच बॉक्स के आदान-प्रदान से उनके बीच एक खास जुड़ाव पनपा. इस अनोखे रिश्ते में, उन्होंने एक-दूसरे की भावनाओं को समझा और महसूस किया. उनके लिए यह मोहब्बत आंखों से देखने के बजाय दिल से महसूस करने वाली थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, निमरत कौर पिछली बार ‘स्काई फोर्स’ में नजर आई थीं. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वह वेब सीरीज ‘कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंघ्स’ में भी नजर आईं, जिसका निर्देशन साहिर रजा ने किया.
–
एनएस/एएस
You may also like
I Love मोहम्मद पर क्यों मचा है बवाल? कानपुर में मुस्लिम लड़कों पर FIR, बरेली वाले दरगाह से फरमान जारी!,
हिंडनबर्ग केस: सारे आरोप निराधार, SEBI ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीन चिट,
8वें वेतन आयोग पर नया अपडेट, कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी!,
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
यूपी में एसएसपी की मां की तबीयत हुई खराब तो इमरजेंसी ड्यूटी से डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसकर्मी,