धनबाद, 5 नवंबर . Dubai में छिपे वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क पर धनबाद Police की कार्रवाई जारी है. शहर में उसके मददगारों और गुर्गों के ठिकाने पर 9 घंटे तक चली रेड के दौरान 17 लाख 34 हजार 900 रुपए नकद, एक पिस्टल, 47 जिंदा कारतूस, 70 जमीन-जायदाद की डीड, बैंक दस्तावेज, दो लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
धनबाद के वरिष्ठ Police अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परवेज खान, सैफ आलम, तौशिफ आलम और इम्तियाज अली के रूप में हुई है. ये सभी प्रिंस खान के लिए ‘स्लीपर सेल’ की तरह काम कर रहे थे और उसके लिए हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन कब्जा और रंगदारी वसूली जैसे अवैध कारोबार को अंजाम देते थे. कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद फिलहाल छोड़ दिया गया है.
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान Police की विशेष टीम ने करीब 60 Policeकर्मियों की तैनाती की थी. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर और अन्य इलाकों में एक साथ अभियान चलाया गया. Police को पूछताछ में 100 से अधिक नामों की जानकारी मिली है, जो भय के कारण आज भी प्रिंस खान को आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं.
Police जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी उगाही से मिली रकम को डिजिटल माध्यम और यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) के जरिए Dubai में बैठे प्रिंस खान तक पहुंचाते थे. एसएसपी ने कहा कि यह नेटवर्क संगठित अपराध के रूप में सक्रिय था, जो जमीन कारोबार से लेकर हवाला तक फैला हुआ था.
बता दें कि प्रिंस खान Jharkhand का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जिसने पिछले चार वर्षों से Dubai में पनाह ले रखी है. उसके खिलाफ Jharkhand Police के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. वह हत्या और रंगदारी वसूली के कई मामलों में वांछित है और अक्सर social media पर वीडियो जारी कर वारदातों की जिम्मेदारी लेता रहा है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य: आशीष सूद –

दिल्ली में धूल प्रदूषण पर सख्त रुख के बाद PWD हुआ सक्रिय, 200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला?

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य –

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में मचा रही हैं धूम? जानें ताजा आंकड़े!




