राजनांदगांव, 27 सितंबर . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन से लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर डोंगरगढ़ माता बमलेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक मूंदगांव के पास सामने से आ रहे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और Police मौके पर पहुंचे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.
हादसा मूंदगांव के पास हल्के मोड़ पर हुआ, जहां आलू से भरा वाहन सामने से आ रही तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक आर15 से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अमित साहनी निवासी सुपेला और 17 वर्षीय सचिन यादव निवासी कुरूद, भिलाई के रूप में हुई है. दोनों अपने दोस्तों चंदन साव, विशाल पाल, करण पासवान और नीतीश मौर्या के साथ बाइक से माता बमलेश्वरी के दर्शन के लिए गए थे. हादसे में बाकी चार युवक किसी तरह बाल-बाल बच गए.
Police ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए Police लगातार लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है. Police का कहना है कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज रफ्तार से बचना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना ही सड़क हादसों को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है.
इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर युवाओं और आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. Police का मानना है कि जागरूकता और अनुशासन ही ऐसी त्रासदियों को रोक सकता है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला, किसका था और कैसे हुआ तय?
WATCH: टीम इंडिया को नहीं मिली Asia Cup ट्रॉफी, जिद्दी Mohsin Naqvi ट्रॉफी साथ लेकर गए
फाइनल जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने दिखाया देशप्रेम मोहसिन नकवी से नही ली ट्रॉफी, हुआ बवाल
छींक-छींक कर बुरा हाल है? आपकी रसोई में रखी ये 5 चीजें हो सकती हैं असली वजह
ABVP In Uttarakhand Student Union Election: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने फहराया परचम, संगठन की मजबूती से लेकर युवाओं में बढ़ती स्वीकार्यता कर दी साबित