Mumbai , 8 अक्टूबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने Maharashtra Government द्वारा हाल ही में घोषित 31,628 करोड़ रुपए के बारिश-बाढ़ राहत पैकेज पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हमें घोषणा नहीं, एक्शन चाहिए.
सुले ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कुछ दिन पहले मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में गई थी. वहां बहुत सी ऐसी बातें सामने आईं जो इस राहत पैकेज में शामिल नहीं हैं. यह जानकारी मुझे तहसीलदार कार्यालय से मिली है. मेरी पूरी कोशिश है कि किसानों को वास्तविक लाभ मिले, सिर्फ घोषणा भर न रह जाए.”
उन्होंने आगे कहा कि Chief Minister ने दावा किया है कि किसानों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पैसे जमा किए जाएंगे, लेकिन असल में यह कितना प्रभावी साबित होगा, यह दो से तीन दिनों में साफ हो जाएगा. सुले ने सवाल उठाया कि Government ने पहले भी कई घोषणाएं कीं, लेकिन उनमें से कितनी जमीन पर उतरीं, इसका जवाब आज तक नहीं मिला है.
सुप्रिया सुले ने तीखे लहजे में कहा, “हमें घोषणा नहीं, एक्शन चाहिए. Government ने पहले कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन क्या वह वादा पूरा हुआ? सिर्फ घोषणा करने से किसानों की हालत नहीं सुधरेगी. Government को अब धरातल पर उतरकर काम करना चाहिए.”
Prime Minister Narendra Modi द्वारा नवी Mumbai एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरी शुभकामनाएं हैं कि Maharashtra में एक बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है और मेट्रो परियोजना भी आगे बढ़ रही है. यह राज्य के विकास के लिए अच्छा कदम है.” हालांकि, उन्होंने Government से आग्रह किया, “Maharashtra के किसान इस समय भारी संकट में हैं, इसलिए उन पर भी Government विशेष ध्यान दे और उनकी हर संभव मदद करे.”
Prime Minister Narendra Modi के सत्ता में 24 वर्ष पूरे होने (राज्य के Chief Minister और देश के Prime Minister के रूप में) पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, “हर नेता कुछ न कुछ अच्छा काम करता है. Prime Minister मोदी ने भी लंबे समय तक अच्छा काम किया है, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. जब वे 75 वर्ष के हुए थे, तब भी हमने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. राजनीति से ऊपर उठकर सराहना करना हमारे संस्कारों का हिस्सा है.”
सुले के इन बयानों से साफ है कि उन्होंने एक ओर जहां Government की नीतियों पर सवाल उठाए तो वहीं Political मर्यादा निभाते हुए Prime Minister के कार्यकाल की सराहना भी की.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ` घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video
UTI और STD: जानें इन दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच का अंतर
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी` कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
क्या बीयर पथरी के इलाज में मददगार है? जानें सच्चाई
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट