नई चंडीगढ़, 17 सितंबर . India और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. जेमिमा रोड्रिग्स वायरल बुखार के कारण सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो गई हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने Wednesday को इसकी जानकारी देते हुए कहा, “मेडिकल टीम जेमिमा की रिकवरी पर नजर रख रही है. उनकी गैरमौजूदगी में तेजल हसबनिस को मौजूदा सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.”
जेमिमा रोड्रिग्स भले ही वनडे सीरीज से बाहर हैं, लेकिन उनके महिला वनडे विश्व कप तक फिट होने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी. महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत India और श्रीलंका में खेले जाएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए. टीम के लिए प्रतिका रावल ने सर्वाधिक 64 रन जुटाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 58 रन की पारी खेली. इनके अलावा हरलीन देओल ने 54 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी खेमे से मेगन शट ने 7 ओवरों में 45 रन देकर सर्वाधिक 2 शिकार किए.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. फोएबे लिचफील्ड ने 88 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 77 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा एनाबेल सदरलैंड ने टीम के खाते में 54 रन जोड़े.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के शेष मुकाबले 17 और 20 सितंबर को खेले जाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India की वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और तेजल हसबनिस.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी : प्रेमा रावत और प्रिया मिश्रा.
–
आरएसजी
You may also like
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई` उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
बजरंगबली की कृपा से इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार मिलेगी मनचाही सफलता, वीडियो राशिफल में देखे किन्हें लेन-देन में रहना होगा सावधान ?
राज्यपाल ने स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर की विधिवत पूजा—अर्चना
गुरु ही बालक का सृजनकर्ता ,पालनकर्ता और अज्ञान का संहारकर्ता है : अवधेशानंद गिरी
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया