New Delhi, 5 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी. इस घोषणा के बाद Political गलियारों में हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और दोनों पार्टियों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “आप और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार है. पंजाब में ये Lok Sabha चुनाव मिलकर लड़ते हैं, दिल्ली में अलग-अलग. गोवा में गठबंधन न करने का फैसला जनता को भ्रमित करने की साजिश है. इनकी हार तय है, चाहे ये किसी भी तरह चुनाव लड़ें.”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में कोई दोष नहीं है. कांग्रेस भट्टली मानसिकता से काम कर रही है. जब हिंदी और अंग्रेजी मिलाते हैं, तो ‘हिंग्लिश’ बन जाती है. उसी तरह जब India और इटली मिलाते है तो वह ‘भट्टली’ बन जाती है. इस तरह का ज्ञान आम भारतीयों की समझ से परे है और हम भी इसे नहीं समझ पाएंगे. यह एक अलग स्तर का है. यह ज्ञान सीधे राहुल गांधी से आता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं कभी ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं. जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है.
दूसरी ओर, कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची से लगभग 23 लाख महिलाओं के नाम हटाए जाने का दावा किया है.
इस पर अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस जब हार का सामना करती है तो ऐसे मुद्दे उठाती है. उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा. उनके नेता विदेशों में जाकर बयानबाजी करते हैं और अब चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. यह हार से पहले माहौल बनाने की कोशिश है.”
इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा पर सवाल उठाए. उन्होंने आरएसएस के प्रभाव और विचारधारा को लेकर तीखी टिप्पणी की.
इस पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को ज्ञान बांटने के लिए सिर्फ विदेशी धरती मिलती है. कोलंबिया, चिली और Pakistan में उनकी फॉलोइंग ज्यादा है. India में उनके कार्यकर्ताओं का उत्साह खत्म हो चुका है.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारा घोषणापत्र जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. इसी के अनुरूप सुझाव एकत्र करने के लिए सभी 40 जिलों में दौरे किए जाएंगे. इनके आधार पर हम अपना घोषणापत्र तैयार करेंगे. हम अपने घोषणापत्र में जो भी शामिल करते हैं, उसे लागू करते हैं, यही वजह है कि बिहार और देश की जनता हम पर भरोसा करती है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार