अगली ख़बर
Newszop

जमशेदपुर में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

Send Push

जमशेदपुर, 24 अक्टूबर . जमशेदपुर के गोविंदपुर थाने की Police ने अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को हथियार और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने Friday को एक प्रेस वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में शहर के बिरसानगर के रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा, गोविंदपुर घोड़ाबांधा के गौरव गोस्वामी, परसुडीह हलुदबनी शिव मंदिर रोड के सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह और गोविंदपुर जनता फ्लैट के हिमांशु कुमार शामिल हैं. Police की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन लोगों को हथियार अमरनाथ गैंग से जुड़े सौरभ शर्मा ने छिपाकर रखने के लिए दिया था.

एसएसपी को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर नया रोड इलाके में कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तत्परता से छापेमारी की गई. Police को देखते ही मौके पर मौजूद युवक भागने लगे, लेकिन Police ने पीछा कर चार को धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया.

Police का कहना है कि इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार, और एएसआई रविशंकर कुमार समेत कई Policeकर्मी शामिल थे.

Police ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जमशेदपुर में ही एक अन्य आपराधिक मामले में एमजीएम थाना क्षेत्र की Police ने Friday को दानिस अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर एक लड़की की अश्लील फोटो social media पर वायरल करने का आरोप है.

एसएनसी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें