काबुल, 2 सितंबर . उत्तरी अफगानिस्तान के जौजजान प्रांत में एक कार के पलट जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. Tuesday को यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता कारी अब्दुल सत्तार ने दी.
अधिकारी ने इस जानलेवा दुर्घटना के लिए लापरवाही से गाड़ी चलाने को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि यह दुर्घटना Monday दोपहर अक्चा जिले में हुई, जिसमें आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिंहुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए, चालक ने एक कार में 12 यात्रियों को बिठा लिया, जबकि कार की क्षमता पांच से ज्यादा की नहीं थी.
अफगानिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में सड़क दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, और सबसे घातक दुर्घटना अगस्त में पश्चिमी हेरात प्रांत में दर्ज की गई थी, जिसमें 79 यात्रियों की जान चली गई थी.
आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में एक बस के पलट जाने से कम से कम 25 यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.
मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह घटना दक्षिणी कंधार को काबुल से जोड़ने वाले राजमार्ग पर अरघांडी इलाके में हुई और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई.
कानी ने बताया कि पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया.
प्रांतीय पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्लाह कामगर ने बताया कि यह घटना 24 अगस्त को कोहिस्तान जिले के पुल-ए-शोपे इलाके में हुई, जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण एक यात्री वाहन पलट गया.
कामगर ने बताया कि मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया.
–
केआर/
You may also like
दिल की बीमारियों को तुरंत पहचान लेगी ये तकनीक
भारत का सर्विसेज ट्रेड सरप्लस वित्त वर्ष 26 में 205-207 अरब डॉलर रहने का अनुमान : रिपोर्ट
'उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया', बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली
मानसिक शांति के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
Video: अमूल बटर.. पार्ले-जी ऑमलेट.. ! शख्स ने किया अजीबोगरीब प्रयोग, वीडियो हो रहा वायरल