नई दिल्ली, 20 मई . पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर रिकॉर्ड 66 प्रतिशत बढ़ा है. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की ओर से दी गई.
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा, “अरुणाचल ने अप्रैल 2025 में अपना अब तक का सबसे अधिक मासिक 332 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह दर्ज किया है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 66 प्रतिशत अधिक है.”
पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “2017 में जीएसटी के लॉन्च होने के बाद से अरुणाचल का करदाता आधार काफी बढ़ गया है और आज राज्य में 20,000 से अधिक पंजीकृत करदाता हैं.”
इस पोस्ट के साथ खांडू ने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ था कि सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 66 प्रतिशत की वृद्धि मजबूत आर्थिक विकास का संकेतक है. साथ ही इसमें आगे लिखा था कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से राज्य के कर आधार में कई गुना की वृद्धि हुई है.
भारत का अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी महीने के 2.10 लाख करोड़ रुपए से 12.6 प्रतिशत अधिक है.
इस साल अप्रैल में घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपए हो गया.
अप्रैल के दौरान रिफंड जारी करने की राशि 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपए हो गई.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि आर्थिक गतिविधि के उच्च स्तर और बेहतर अनुपालन के कारण हुई है.
रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन की तारीफ करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “ये आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाते हैं.”
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 21 मई 2025: देहरादून में बारिश के साथ हुई सुबह की शुरुआत, गर्मी से राहत, जानें वेदर अपडेट्स
लेख: केस स्टडी बने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एमपी के मंत्री के बयान से जुड़े विवाद
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से अरबपतियों को भारी नुकसान
अनोखे सामान्य ज्ञान प्रश्न: क्या आप जानते हैं इनका उत्तर?
बद से बदतर हो गई स्थिति, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड