जम्मू, 27 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं. वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई. इसे लेकर Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोबाइल नेटवर्क और बिजली बहाल होने से संबंधित जानकारी दी.
Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मुझे देश के विभिन्न हिस्सों से कॉल और संदेश मिल रहे हैं, जिनमें जम्मू संभाग में रहने वाले अपने परिवारों से संपर्क न कर पाने और आज सुबह इस हैंडल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क न कर पाने की चिंता व्यक्त की गई है. ऐसा इस क्षेत्र में दूरसंचार नेटवर्क के बुरी तरह बाधित होने के कारण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार को सुझाव दिया गया है कि वे सार्वजनिक हेल्पलाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करें, ताकि तत्काल प्रभाव से कम से कम एक ऐसा संचार माध्यम उपलब्ध हो सके जो संदेशों को आगे पहुंचा सके. उनका कहना है कि वे अगले एक घंटे में यह काम पूरा करने का प्रयास करेंगे.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बीच, Wednesday की शाम लगभग 4 बजे के बाद कई लोगों के बंद पड़े मोबाइल कनेक्शन बहाल होने लगे हैं. बिजली की बात करें तो लगभग 40 प्रतिशत बिजली बहाल हो गई है, लेकिन जल्दबाजी की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि चारों तरफ पानी भरा हुआ है और शॉर्ट सर्किट का खतरा बना हुआ है.
उन्होंने जनता से अपील की है कि वे धैर्य रखें, सुरक्षित रहें और आश्वस्त रहें कि सभी प्रशासनिक अधिकारी काम पर हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता`
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश
बड़ी खबर LIVE: जम्मू में भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या हुई 41, श्राइन बोर्ड ने शवों को परिवार तक पहुंचाने की ली जिम्मेदारी
Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S25 FE: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर?
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा`