अगली ख़बर
Newszop

पंजाब: बटाला पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला मामला, 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

Send Push

New Delhi, 4 अक्टूबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के बटाला जिले में स्थित किला लाल सिंह Police स्टेशन पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकी हमले के मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

Police स्टेशन पर यह हमला अप्रैल 2025 में हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) ने ली थी.

मोहाली स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर किए गए इस आरोपपत्र में सभी गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस 2023, यूए(पी) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, इस मामले से जुड़े 11 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

एनआईए की जांच में सामने आया कि यह पूरी साजिश विदेश में बैठे बीकेआई के गुर्गों द्वारा रची गई थी. इनमें हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया, मन्नू अगवान और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवशेरियन शामिल हैं. इन्होंने social media प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पंजाब के कमजोर युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और उन्हें भर्ती किया.

जांच में यह पता चला था कि इनका मुख्य उद्देश्य India विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देना और देश में आतंक फैलाना था, जिसके लिए उन्होंने Police स्टेशन पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया था.

मई में राज्य Police से जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए इस हमले में शामिल फरार आरोपियों और अन्य अज्ञात षड्यंत्रकारियों को पकड़ने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है, लेकिन अभी तक इनको कामयाबी नहीं मिल पाई है.

वहीं Saturday को ही एनआईए ने चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी अभिजोत सिंह उर्फ बब्बा उर्फ गोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. यह हमला भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादियों द्वारा रचा गया था.

यह हमला एक सेवानिवृत्त पंजाब Police अधिकारी को निशाना बनाकर किया गया था ताकि समाज में डर पैदा किया जा सके. एनआईए की जांच में पता चला कि इस साजिश को Pakistan में बैठे बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमेरिका में रहने वाले गैंगेस्टर हैप्पी पासिया ने मिलकर रचा था.

एसएके/पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें