चंडीगढ़, 5 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर अशोक मित्तल ने पंजाब की विनाशकारी बाढ़ में जान गंवाने लोगों के परिवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में स्थायी नौकरी देने की घोषणा की है.
से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब की इस बाढ़ ने 1900 गांवों को प्रभावित किया, 4 लाख एकड़ जमीन जलमग्न हो गई और 5 लाख परिवार संकट में हैं. राहत और पुनर्वास कार्यों में जनता, धार्मिक संगठन और राजनीतिक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. हालांकि, त्रासदी गंभीर है. दूसरे चरण में जब पानी उतरेगा, तब घरों के पुनर्निर्माण और फसल नुकसान से उत्पन्न रोजगार संकट से निPatna होगा.
उन्होंने कहा कि इस विनाशकारी बाढ़ में 43 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर के तौर पर मैं मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घोषणा करता हूं कि इस यूनिवर्सिटी में योग्यता के आधार पर तुरंत उन्हें स्थायी नौकरी दी जाएगी.
आप सांसद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस बारे में जानकारी मीडिया के माध्यम से परिवारों तक पहुंचाई जाए ताकि उन्हें जल्द से जल्द नौकरी सुनिश्चित कराई जाए, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति पटरी पर लौट आए.
पंजाब में आई बाढ़ को लेकर आप सांसद ने हाल ही में Chief Minister राहत फंड में 20 लाख रुपये का योगदान दिया था.
मित्तल ने कहा कि पंजाब हमेशा किसी भी संकट के दौरान, देश या दुनिया में कहीं भी, देश के साथ खड़ा होने वाला सबसे पहला राज्य रहा है. अब, समय आ गया है कि हम एक समुदाय के रूप में पंजाब और अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़े हों.
उन्होंने Chief Minister भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय प्रयासों के लिए भी प्रशंसा की, जिसमें 196 राहत शिविर स्थापित करना और 20,000 से अधिक लोगों को निकालना शामिल है. उन्होंने ‘आप’ वॉलंटियर्स, विधायकों, मंत्रियों, गैर-सरकारी संगठनों, धार्मिक संस्थानों, सेना और एनडीआरएफ के अथक कार्य की सराहना की, जो बचाव और राहत कार्यों में सबसे आगे रहे हैं.
उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे पर कहा कि अच्छी बात है कि वह यहां पर आए हैं. हम चाहते हैं कि पंजाब का जो पैसा केंद्र सरकार के पास अटका है, उसे तुरंत रिलीज किया जाए, जिससे पंजाब को फिर से खड़ा किया जा सके.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
20 सालों से` एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
बेटे को हो` गया 'मम्मी' से प्यार मां थी भागने को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
ना अंडरवियर… ना` सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
आचार्य चाणक्य की नीतियाँ: महिलाओं के स्वभाव पर महत्वपूर्ण विचार
शरीर में अचानक` होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं