बरेली, 23 सितंबर . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक नाम लिखने पर जुर्माना लगाने के फैसले का समर्थन किया.
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक नाम लिखने पर जुर्माना लगाने का फैसला पूरी तरह से उचित है. वाहनों, ढाबों, दुकानों और अन्य स्थानों पर जातिसूचक नाम लिखना ठीक नहीं है. भारतीय संस्कृति हमें समानता का पाठ पढ़ाती है.
मौलाना रजवी बरेलवी का नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने पर कहना है, “नवरात्रि के दौरान सावधानियां जरूरी हैं. जहां मंदिरों के पास मीट की दुकानें हैं, वहां दुकानदार खुद अपनी दुकानें बंद कर दें. शहर के दूसरे हिस्सों या मंदिरों से दूर ऐसी जगहों पर जहां किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे, दुकानें बंद करने की जरूरत नहीं है.
रजवी ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के द्वारा रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजनों के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की समय सीमा बढ़ाने को लेकर प्रदेश Government की आलोचना की. हकीकत में यह Supreme court के फैसले के खिलाफ है. Supreme court ने बिल्कुल हल्की आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए कहा और रेखा गुप्ता की Government Supreme court के फैसले के खिलाफ जा रही है. अगर मुस्लिम त्योहार होते तो वहां बहुत सारी पाबंदियां लगा दी जातींहैं. यह फैसला रेखा गुप्ता का पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाता हुआ नजर आता है.
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद रहने पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के मौके पर एहतियात बरतने की जरूरत है. मंदिर के करीब अगर मीट की दुकान है तो दुकानदार को खुद बंद कर देनी चाहिए. अगर दुकान मंदिर से दूर है तो उसे बंद करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने मीट कारोबारी से अपील की है कि किसी की आस्था को ठेस पहुंचती है तो दुकान बंद कर दें. अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ से, पैर से, या जुबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
सम्राट विक्रमादित्य विवि में विश्व सांकेतिक भाषा दिवस पर जुटे इंदौर-उज्जैन के सैकड़ों विद्यार्थी
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़के` वाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने` पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
पंचर वाले को दिल दे बैठी` अमीर घराने की लड़की दूल्हा बनाने के लिए खुद ही कर देती थी टायर में छेद
हर रात अचानक 3 से 5` के बीच टूट रही है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत