छतरपुर, 19 सितंबर . कथावाचक और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुलंदेखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि अगर बुंदेलखंड एक अलग राज्य बनता है, तो इससे निश्चित रूप से इस क्षेत्र में व्यापक विकास, प्रगति और गति आएगी.
Madhya Pradesh के छतरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “निर्णय के लिए देश की अपनी Government और कानून हैं और सत्ता में बैठे बुद्धिमान लोग उसी के अनुसार निर्णय लेंगे.”
सड़कों पर गायों के घूमने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह बुंदेलखंड, Madhya Pradesh और हिंदुओं के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिसको हम मां कहते हैं, वह सड़कों पर है. गाय सड़कों पर है, जो बेहद कष्टदायी है.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर बुंदेलखंड और Madhya Pradesh में जल्द से जल्द कदम उठाया जाना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हमें लगता है कि Governmentों को हर ब्लॉक या हर जिले में 5-5 गौशालाओं का निर्माण कराना चाहिए, जिसमें 5 से 10 हजार तक गौवंशों को रखा जाए. अगर यह व्यवस्था की गई तो सड़कों पर गाय नजर नहीं आएंगी.”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाली रामलीला पदयात्रा के बारे में अपनी बात रखी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राष्ट्र और भगवान राम एक-दूसरे के पूरक हैं.
उन्होंने कहा, “राम से ही राष्ट्र है और राष्ट्र से ही प्रभु श्री राम हैं. राम ही राष्ट्र हैं और राष्ट्र ही प्रभु श्री राम हैं.” उन्होंने प्रत्येक भारतीय से राष्ट्रभक्ति के प्रति समर्पण दिखाने का आह्वान किया. इसके साथ ही, धीरेंद्र शास्त्री ने सुझाव दिया कि देश के मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों और अन्य धार्मिक स्थलों में हफ्ते में कम से कम एक बार राष्ट्रगान गाया जाना चाहिए, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत रहे और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध बना रहे.
उन्होंने छतरपुर की सनातन संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि यहां कट्टर सनातनी रहते हैं और सनातन धर्म के कार्य निरंतर किए जाते हैं. उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति को 75वें अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.
–
डीसीएच/
You may also like
लखीमपुर में 24 केंद्रों पर होगी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ की प्री परीक्षा, 10,080 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आगमन की तैयारियां पूर्ण
पैसे उधार दिए लेकिन वापस नहीं मिले?` ऐसे लें कानूनी तरीके से आपका पैसा
ससुर के प्राइवेट पार्ट को बहू ने` बेरहमी से ईंट से कूचा-वजह जान सिर पीट लेंगे
हिमाचल प्रदेश: सीजन की पहली बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटी लाहौल घाटी, शून्य से नीचे पहुंचा पारा