Bhopal , 22 अक्टूबर . Madhya Pradesh के किसानों को अतिवृष्टि से लेकर कीट आदि की समस्या से जूझना पड़ा और बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुआ है. Chief Minister मोहन यादव का कहना है कि किसानों के साथ Government खड़ी है और हर संभव मदद की जा रही है.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि इस साल अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ. पीला मोजैक और कीट प्रकोप ने भी किसानों को परेशानी में डाला. इसी तरह बारिश के कारण जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति से भी किसानों को पीड़ा हुई. ऐसे कठिन हालातों में Government ने किसानों को संबल देने में कोई कमी नहीं रखी.
सीएम ने बताया कि अतिवृष्टि, बाढ़, कीट प्रकोप से फसल, मकान क्षति की परेशानियों से जूझ रहे प्रदेश के 23 लाख 81 हजार से अधिक प्रभावित किसानों को अब तक लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि आरबीसी 6(4) के तहत दी गई इस राहत राशि से किसानों को फिर से खड़ा होने में मदद मिली है. यह राशि गत वित्त वर्ष 2024-25 में बांटी गई 660.57 करोड़ रुपए राहत राशि से करीब तीन गुना अधिक है.
किसानों की मदद के लिए Government की ओर से उठाए जा रहे कदमों की चर्चा करते हुए Chief Minister यादव ने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए Government के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है. प्रदेश के हर जरूरतमंद किसान को तत्परतापूर्वक Government का साथ, सहयोग और संबल दिया जा रहा है. किसानों को दी जाने वाली मदद में हर साल लगातार इजाफा हो रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में 1590.74 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2022-23 में 726.15 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 में 758.62 करोड़ रुपए राहत राशि Government द्वारा वितरित की गई थी.
उन्होंने कहा कि Government ने किसानों के कल्याण के लिए सभी कदम उठाए हैं. हमारी Government ने किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, फसलों पर समर्थन मूल्य और फसल बीमा की राशि का समय पर अंतरण किया है. इससे प्रदेश के किसान भाइयों के मन में एक नया विश्वास, एक नई उम्मीद जागी है.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
Stocks to Buy: आज CAMS और HCL Tech समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
आयुर्वेदिक उपचार से कैंसर का इलाज: दिल्ली का अनोखा अस्पताल
भाई-भाई के रिश्ते को मजबूत बनाने के उपाय
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर` माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश