Mumbai , 23 सितंबर . Bollywood की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग के दौरान कलाकारों की मस्ती अब social media पर खूब वायरल हो रही है. Tuesday को Actor और होस्ट मनीष पॉल ने फिल्म के सेट से एक मजेदार बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें जान्हवी कपूर उन्हें रिक्शा में बैठाकर खुद ड्राइव करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में मनीष पॉल पीछे बैठे हुए मजाक में कहते हैं, ”भाई, मैं महंगा आदमी हूं. रिक्शा ड्राइवर नया रखा है मैंने.”
जान्हवी कपूर भी पूरे मजे के साथ रिक्शा चलाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष ने कैप्शन में लिखा, “कुकू की सवारी भी अपग्रेड हो गई… ड्राइवर है खुद तुलसी कुमारी! हाहाहा! क्या मस्ती की हमने शूटिंग के दौरान. पीछे वाला ऑटो वरुण धवन चला रहे थे.”
मनीष की इस पोस्ट पर जान्हवी ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट किया, ‘बेस्ट रिक्शा ड्राइवर.’
एक यूजर उपासना बोरा ने मजाकिया अंदाज में कमेंट में लिखा, ‘तुम किस हॉस्पिटल में एडमिट हो?’
वहीं एक और यूजर ने मनीष से वरुण का ऑटो चलाते हुए वीडियो मांग लिया.
इससे पहले भी वरुण धवन ने फिल्म के सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें जान्हवी कपूर बिस्तर पर लेटे हुए मेकअप करवा रही थीं. वीडियो में वह अपने ही गाने ‘बिजूरिया’ का डांस स्टेप करती दिखीं. वरुण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरी तुलसी परफेक्ट है.”
ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. फिल्म में वरुण ‘सनी’ का किरदार निभा रहे हैं. वहीं जान्हवी कपूर ‘तुलसी कुमारी’ की भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक दिलचस्प लव ट्रायंगल पर आधारित है, जिसमें सनी को तुलसी से प्यार हो जाता है, लेकिन अनन्या नाम की लड़की सनी को पसंद करती है. वहीं, विक्रम नाम का लड़का तुलसी को चाहता है लेकिन अनन्या की ओर भी आकर्षित हो जाता है.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एएस
You may also like
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक` पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
बिहार: एसआईआर की फाइनल सूची को लेकर सीपीआई (एमएल) ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग से मांगा जवाब
ईयू और भारत के बीच तेजी से बढ़ रहा व्यापारिक संबंध, लोगों को मिले रोजगार के अवसर
भूकंप के बाद कच्छ पुनर्निर्माण से लेकर ऑपरेशन गंगा तक, पीएम मोदी के लिए सर्वोपरी रही मानव सेवा
छिंदवाड़ा कफ सिरप से मौत मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'