चंडीगढ़, 3 अक्टूबर . पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने Friday को तरनतारन में एक रैली के दौरान आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार की घोषणा की. उन्होंने पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. यह सीट जून में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई थी.
Chief Minister भगवंत मान ने कहा कि संधू पार्टी के नहीं, बल्कि जनता के उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में संधू को सबसे मजबूत उम्मीदवार माना गया है.
मान ने कहा कि वह इलाके के लोगों की पहली पसंद हैं. आमतौर पर उम्मीदवार पार्टी तय करती है, लेकिन इस बार उम्मीदवार जनता ने चुना है.
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि यदि तरनतारन की जनता हरमीत सिंह संधू को विधायक के रूप में चुनती है तो हम लड़कियों के लिए कॉलेज बनवाएंगे और बड़ी इंडस्ट्रीज को लगाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम जनता और तरनतारन के विकास के लिए काम करेंगे. इस मौके पर सीएम ने ग्रामीण संपर्क सड़कों के निर्माण की एक परियोजना का भी शुभारंभ किया.
वहीं, सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि तरनतारन के उपचुनाव के लिए इलाके के ईमानदार और लोगों की पसंद हरमीत संधू को उम्मीदवार घोषित किया. आप हरमीत संधू को जिताकर विधानसभा भेजिए, हम क्षेत्र के विकास कार्यों की रफ्तार दोगुनी कर देंगे.
हरमीत सिंह संधू का Political सफर भी काफी दिलचस्प रहा है. वे कुछ माह पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. संधू तरनतारन सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2007 और 2012 में शिअद के टिकट पर विधायक बने. हालांकि, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया