Patna, 21 अक्टूबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर Tuesday को जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक पार्टी अपने आंतरिक मामलों में उलझकर रह गई है.
जदयू नेता ने कहा कि कोई नामांकन के लिए अपनी दादी की तस्वीर लेकर जाता है, तो कोई अपने माता-पिता को साथ लेकर राघोपुर जाता है.
से बातचीत के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि यह लोग कलह यात्रा पर निकलेंगे, जबकि हम Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास यात्रा पर निकलेंगे.
उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार पर कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार एनडीए के सर्वसम्मत नेता हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. उन्होंने साल 2025 में लगातार विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया, उनकी प्रगति पर नजर रखी और शिलान्यास समारोहों में हिस्सा लिया. अब वे खुले मैदान में जनता से सीधे संवाद करेंगे, जिससे यह स्पष्ट होगा कि हमने समाज के सभी वर्गों का विकास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के नेता आंतरिक कलह में फंसे हुए हैं. उनसे नेतृत्व की अपेक्षा की जाती है, लेकिन वे पारिवारिक मामलों में उलझे हैं. कोई अपनी दादी की तस्वीर लेकर घूम रहा है, तो कोई अपने माता-पिता को राघोपुर ले जा रहा है. वे कलह यात्रा पर निकल रहे हैं, जबकि हम विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं.
नीरज कुमार ने जनसुराज पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनसुराज एक Political पार्टी के रूप में पंजीकृत हो चुकी है और इसने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. हालांकि, इसके उम्मीदवार ही फरार हो रहे हैं. हमें लगता है कि चुनाव आयोग को जनसुराज पर ‘Political गुमशुदगी’ का मामला दर्ज करना चाहिए, क्योंकि ये लोग अपने चुनाव चिह्न के साथ भाग रहे हैं. इन्होंने हर भगोड़े को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडी महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. दोनों गठबंधनों का दावा है कि बिहार में अगली Government बनाने जा रहे हैं. बिहार में दो चरण में आयोजित हो रहे विधानसभा चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
आंध्र प्रदेश : सीएम चंद्रबाबू नायडू तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे यूएई, निवेशकों को करेंगे आमंत्रित
सुबह या रात, कब करें वॉक? जानिए एक्सपर्ट्स का जवाब
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय, मौसम विभाग की चेतावनी –
डंडों से लैस नकाबपोश लड़कों का हंगामा, नोएडा में विवाद के बाद गुंडागर्दी! गालीगलौज और अश्लील हरकत
फायरिंग मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल